न्यूज
02 Sep, 2025
12:15 AM
'मेरा एडमिशन करा दीजिए डॉक्टर बनना है...', 'जनता दर्शन' में बच्ची को देख सीएम योगी खूब मुस्कुराए, सवाल सुनते ही दी चॉकलेट, देखें Video
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में 'जनता दर्शन' लगाया जाता है, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचते हैं. इस बीच 'जनता दर्शन' में कानपुर शहर की रहने वाली एक नन्ही बच्ची मायरा अपनी मां के साथ पहुंची. मासूम मायरा को देख मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पहले उसका हालचाल जाना और फिर पूछा कि ‘‘क्या बनना चाहती हो? इस पर मायरा ने जवाब दिया- ‘‘डॉक्टर’’, यह सुनकर मुख्यमंत्री ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को उसका प्रवेश स्कूल में कराने का निर्देश दिया.