दुनिया
28 Apr, 2025
07:30 PM
अंधेरे में डूबा यूरोप... फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल समेत कई देशों में ब्लैकआउट, प्लेन-मेट्रो-रेल सब ठप!
यूरोप के कई देशों में अचानक भीषण बिजली संकट पैदा हो गया. जिससे फ्रांस, स्पेन समेत कई देश अंधेरे की चपेट में हैं. प्लेन-मेट्रो सबकुछ ठप हो गया है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये एक साइबर अटैक है, हालाँकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है.