मनोरंजन
05 Sep, 2024
12:11 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist 5 September: अक्षरा की मौत का सच आएगा सामने,क्या रुही से बदला लेगी अभिरा!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सबसे बड़ा Twist आने वाला है। दरअसल आने वाले एपिसोड में अभिरा पोद्दार्स के लिए एक फ़ंक्शन रखेगी।जैसा की उसने सभी के सामने कहा था। इस फ़ंक्शन में पोद्दार्स के अलावा गोयनका परिवार भी शिरकत करेगा।अभिरा की सारी तैयारी देखकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा और हर कोई उसकी तारीफ़ करेगा।वहीं इसी फ़ंक्शन में मनीष गोयनका को चल जाएगा की अभिरा,अक्षरा की ही बेटी है।