मनोरंजन
10 Nov, 2024
11:20 AM
अबू धाबी पहुँचे Diljit Dosanjh, Fans को इस अंदाज में सुनाया खुदा गवाह !
दिलजीत दोसांझ कई दिनों से देश और दुनियाभर में जा-जाकर concert कर रहे हैं, पहले दिल्ली, फिर जयपूर और अब एक्टर अपना जादू चलाने के लिए अबू धाबी पहुँच गए हैं।अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को ‘तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल’ गाना नए अंदाज में सुनाया। अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन की फ़िल्म ‘खुदा गवाह’ फिल्म के मूल गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।