मनोरंजन
02 Jun, 2025
04:18 PM
'हाउसफुल 5' के इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, अक्षय कुमार को जोड़ने पड़ गए हाथ!
अक्षय कुमार, जैकलीन, सोनम बाजवा समेत हाउसफुल 5 के कई सितारे हाल ही में पुणे के एक मॉल में पहुंचे थे. इवेंट शुरु होते ही भीड़ बेकाबू हो गई और कुछ लोगों ने हंगामा मचा दिया. इस दौरान अफरा-तफरी इस कदर बढ़ गई कि अक्षय कुमार को भीड़ से अपील करनी पड़ी की धक्का मुक्की मत करिए.