धर्म ज्ञान
02 Jul, 2025
11:09 AM
जिससे कांप उठते हैं काल के भी पांव, जहां शिव के सामने थर-थराता है यमराज, वैसे दक्षिणमुखी शिवलिंग 'महाकाल' की महिमा है अपार
कालों के काल महाकाल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में विराजमान हैं. यहाँ महादेव एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे की मान्यता और इसकी पूरी कहानी. इसके अलावा यह भी जानेंगे कि उज्जैन की धरती को इतना पवित्र क्यों माना जाता है.