कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने के मुरलीधरन के उस बयान का करारा जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने थरूर की आलोचना करते हुए कहा था कि 'जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा.'
-
न्यूज22 Jul, 202506:10 PM'पार्टी में तुम्हारी क्या हैसियत है पहले उसे देखो...', कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मुरलीधरन को दिया करारा जवाब, पार्टी में बढ़ी खींचतान
-
न्यूज03 Apr, 202504:59 PMट्रंप के 26 % टैरिफ पर बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ,कहा - "कुछ भी कहना जल्दबाजी"
शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका का 26 प्रतिशत टैरिफ भारत के लिए शुरुआत में बुरी खबर लगती है, लेकिन इसका पूरा असर अभी समझना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि अगर भारतीय निर्यात पर यह टैरिफ लागू होता है, तो सामान महंगा हो सकता है और हमारी प्रतिस्पर्धा कमजोर पड़ सकती है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे प्रतिद्वंद्वी देशों पर भी ऐसा ही टैरिफ लगता है या नहीं। अगर उनकी कीमतें भी बढ़ती हैं, तो भारत और वे एक ही स्थिति में होंगे। ऐसे में भारत को खास नुकसान नहीं होगा, लेकिन अमेरिकी उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।