न्यूज
30 Jul, 2025
09:15 PM
'कांग्रेस ने POK गंवाया, बीजेपी वापस लाएगी...',राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा - 'हमने आतंकी शिविरों, लॉन्चिंग पैड्स और प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया'
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए POK के मुद्दे पर कहा कि 'आपने POK दे दिया था, लेकिन हम उसे वापस ला कर रहेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' युद्ध नहीं था, यह आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है. कांग्रेस को बीजेपी से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'