Advertisement

Mahakumbh से एक कश्मीरी की दहाड़, सुनकर Owaisi की हालत हो जाएगा खराब, मोदी-योगी खुश ?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुँच रहें हैं और आस्था की डुबकी लगाते हुए सनातन की बात कर रहें हैं, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

आज जैसे देश में वक़्फ़ बोर्ड को लेकर चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि, वक़्फ़ बोर्ड देश के लि नासूर बन गया है, उसी तरह कभी 370 को लेकर चर्चा हुआ करती थी, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लिए 370 एक नासूर ही था, लेकिन मोदी राज के दूसरी कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर का वो नासूर खत्म कर दिया गया जब 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया गया, 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर एक नया सूरज देख रहा है, अब तो राज्य में चुनाव भी हो गए और नई सरकार का गठन भी हो गया, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री के तौर पर नए जम्मू कश्मीर को संवारने में लगे हैं, इसी बीच प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुँच रहें हैं और आस्था की डुबकी लगाते हुए सनातन की बात कर रहें हैं।

जम्मू-कश्मीर से आए श्रध्दालु से जब महाकुंभ के दौरान वक़्फ़ बोर्ड और सनातन बोर्ड को लेकर बात की गई तो ललकारते हुए कह दिया कि वक़्फ़ बोर्ड की तरह अब सनातन बोर्ड भी होना चाहिए ताकि हिंदुओं की ज़मीन की तरफ़ कोई देख न सके ।


वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी के ख़िलाफ़ इस वक्त देश में लगातार बहस छिड़ी है, JPC के पास संसोधन बिल है, लेकिन उससे पहले ही इसके ख़ात्मे की बात हो रही है, आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार ने इसे मिट्टी में मिला ही दिया है, योगी सरकार का कहना है कि, जो भी वक़्फ़ बोर्ड का राग ज़्यादा अलापेगा उसे डेटिंग पेंटिंग से गुजरना पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ़ वक़्फ़ बोर्ड के लिए ओवैसी से लेकर तमाम नेता लड़ाई लड़ रहें हैं, ऐसे में कश्मीर के इस शख़्स ने जिस तरह से वक़्फ़ बोर्ड और सनातन बोर्ड पर बात कही है ।

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →