Advertisement
ट्रंप के शपथ समारोह में जयशंकर की धमक, जलवा देख सब हैरान !
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में दुनिया भर से बड़ी बड़ी हस्तियां अमेरिका में पहुंच चुकीं थी।एलन मस्क, सुंदर पिचाई अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली कई और बड़े लोग लेकिन नज़रें तो सबकी विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ही टिकी थी
यहीं नहीं, जयशंकर ने अपने एक्स पर इस समारोह से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर कीं।उन्होंने एक्स पर लिखा,
अब अमेरिका के लिए भारत कितना ज़रूरी है, वो ये तस्वीरें बताती हैं। भारत का दबदबा, दुनिया को भारत की ज़रूरत इन तस्वीरों से अच्छे से समझी जा सकती है। अमेरिका में तो ये सम्मान भारत का है ही, बल्कि पूरी दुनिया ही आज भारत को इसी नज़र से देख रही है। दुनिया का नज़रिया भारत के प्रति अब बिल्कुल बदल चुका है। दुनियाभर में भारत की धमक बढ़ी है। अब एक तरफ़ तो भारत का दबदबा इस समारोह में रहा ही, उधर ट्रंप ने भी अपने ऐलान से दुनिया भर में हलचल बढ़ा दी। शपथ के तुरंत बाद दिए गए भाषण में ट्रंप ने अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत होने के बारे में कहा, साथ ही अपने पुराने नारे "फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे" को दोहराया।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement