Kundali Bhagya Off Air: जल्दबाजी में खत्म किया गया शो, आखिरी एपिसोड पर फैंस का फूटा गुस्सा
कुंडली भाग्या ने 7 साल बाद टीवी से अलविदा ले लिया है, लेकिन इसके आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को निराश कर दिया। शो के जल्दबाजी में खत्म होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्से का इज़हार किया, खासकर जब उन्हें उम्मीद थी कि प्रीता को एक खुशहाल अंत मिलेगा। मेकर्स को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Follow Us:
शो का अंत: फैंस की उम्मीदें टूटीं
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर
बता दें कुंडली भाग्या ने 2014 में शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक ये शो भारतीय टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा हिट बना। शो में श्रद्धा आर्या और पारस कलनावत जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। इस शो ने प्यार, रिश्तों, और फैमिली ड्रामे से टीवी पर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन इसके अचानक खत्म होने से दर्शकों को निराशा हुई है।
हालांकि शो के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को उम्मीदों से बिलकुल उलट दिशा में छोड़ा, लेकिन कुंडली भाग्या के फैंस के लिए एक राहत की बात ये हो सकती है कि इस शो के फिनाले के बाद भी उसके कलाकारों और कहानी को लेकर चर्चाएं जारी रहेंगी। शो के फैंस की इस निराशा को देखकर मेकर्स को ये भी समझ आ गया होगा कि कभी-कभी अच्छे अंत की इंपॉर्टेंस क्या होती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement