Advertisement

अब साल में 6 बार निकाल सकेंगे PF का पैसा, बिना कोई वजह बताए, जानिए नए नियम

EPFO: सरकार का ये प्रस्ताव नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बहुत बड़ा राहत भरा कदम हो सकता है. इससे PF का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद और सुविधाजनक होगा.

अब साल में 6 बार निकाल सकेंगे PF का पैसा, बिना कोई वजह बताए, जानिए नए नियम
Source: PF Acount

Provident Fund: अब तक अगर आपको अपने PF (Provident Fund) अकाउंट से पैसे निकालने होते थे, तो आपको किसी ठोस वजह का हवाला देना पड़ता था जैसे शादी, पढ़ाई, घर बनाना या मेडिकल इमरजेंसी. इसके अलावा, कई बार लंबी मेंबरशिप की शर्तें भी होती थीं. लेकिन अब सरकार PF नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे लाखों नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी.

क्या है नया प्रस्ताव? 

सरकार के नए प्रस्ताव के मुताबिक, EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) अब लोगों को साल में 6 बार तक PF निकालने की छूट देने की सोच रही है. सबसे बड़ी बात इसके लिए कोई कारण बताने की ज़रूरत नहीं होगी. यानी अब अगर आपको किसी महीने अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ गई, तो आप सीधे अपने PF से पैसा निकाल सकेंगे.

लेकिन एक शर्त भी है:

आप PF बैलेंस का सिर्फ 50% तक ही निकाल सकते हैं. इससे ये सुनिश्चित किया जाएगा कि आपका PF अकाउंट पूरी तरह खाली न हो जाए और रिटायरमेंट के लिए कुछ पैसे बचे रहें.

अभी तक PF निकालने के नियम कैसे थे?

अब तक PF निकालने के लिए कुछ सख्त नियम थे:

शादी के लिए – PF बैलेंस का 50% निकाल सकते थे, लेकिन कम से कम 7 साल तक PF अकाउंट चल रहा हो.
पढ़ाई के लिए – 7 साल की मेंबरशिप जरूरी थी, तभी पैसा मिल सकता था.
घर बनाने या खरीदने के लिए – कम से कम 5 साल की नौकरी होनी चाहिए थी.
मेडिकल इमरजेंसी – किसी कारण की जरूरत नहीं, लेकिन मेडिकल प्रूफ देना पड़ता था.
बेरोजगारी की स्थिति में – PF का 75% निकाला जा सकता था, लेकिन कम से कम 1 महीने से बेरोजगार होना जरूरी था.

और क्या बदलाव किए जा सकते हैं EPFO सिस्टम में?

EPFO सिर्फ पैसा निकालने के नियम नहीं बदल रहा, बल्कि और भी सुविधाएं जोड़ने की तैयारी में है:

 1. ई-नॉमिनेशन होगा जरूरी
ताकि अगर अकाउंट होल्डर को कुछ हो जाए तो उसके परिवार को क्लेम मिलने में कोई परेशानी न हो.

2. पासबुक लाइट सुविधा
जिससे PF बैलेंस मोबाइल या पोर्टल पर और भी जल्दी व आसानी से देखा जा सके.

3. फास्ट ट्रैक सेटलमेंट
अब PF क्लेम जल्दी निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को समय पर पैसा मिल सके.

क्या होगा फायदा?

  • कैश की किल्लत में तुरंत राहत
  • अब किसी मेडिकल या फैमिली इमरजेंसी में आपको इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.
  • खुद के पैसे पर ज्यादा कंट्रोल
  • अब आपको यह सोचने की ज़रूरत नहीं कि कोई कारण है या नहीं - पैसा आपका है, और जरूरत पड़ने पर आप निकाल सकते हैं.
  • रिटायरमेंट के लिए भी सेफ्टी बनी रहेगी
  • क्योंकि पूरा पैसा निकालने की अनुमति नहीं है, सिर्फ 50% तक ही निकासी की इजाज़त होगी.


सरकार का ये प्रस्ताव नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बहुत बड़ा राहत भरा कदम हो सकता है. इससे PF का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद और सुविधाजनक होगा. हालांकि अभी ये सिर्फ प्रस्ताव है, लेकिन मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है. अगर ये बदलाव लागू हो जाते हैं, तो आप साल में 6 बार अपने PF का आधा पैसा निकाल सकेंगे, वो भी बिना कोई कारण बताए. बस ध्यान रखें कि यह पैसा आपकी रिटायरमेंट का भी हिस्सा है, इसलिए सोच-समझकर इस्तेमाल करें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें