Advertisement

Vande Bharat Sleeper: हर सीट पर चार्जिंग, CCTV और मॉड्यूलर पैंट्री, वंदे भारत स्लीपर में सब कुछ खास...

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन केवल एक नई ट्रेन नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की सोच और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है. यह ट्रेन न केवल रफ्तार और आराम का मेल होगी, बल्कि यात्रियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक यात्रा का अनुभव भी देगी

Vande Bharat Sleeper: हर सीट पर चार्जिंग, CCTV और मॉड्यूलर पैंट्री, वंदे भारत स्लीपर में सब कुछ खास...
Image Credit: Vande Bharat Sleeper

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे एक और बड़ी छलांग लगाने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता को देखते हुए अब रेलवे ने इस ट्रेन के स्लीपर वर्जन को शुरू करने की घोषणा कर दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में गुजरात के भावनगर में इसका ऐलान करते हुए बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर 2025 से पटरी पर दौड़ना शुरू कर देगी. यह खबर उन यात्रियों के लिए बेहद खास है जो अब तक वंदे भारत की तेज रफ्तार का तो आनंद उठा रहे थे, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा के लिए उन्हें सोने की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. अब यह कमी दूर होने जा रही है, और भारत के रेल नेटवर्क में एक आधुनिक और आरामदायक स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है.

लंबे समय से थी मांग, अब पूरी हो रही है

जब वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार देश में पेश किया गया, तब यह ट्रेन अपनी रफ्तार, आराम और तकनीकी खूबियों के कारण तुरंत लोकप्रिय हो गई थी. हालांकि यह ट्रेन केवल चेयरकार यानी बैठने वाली सीटों के साथ ही चलाई जा रही थी, जिससे रात की यात्रा या लंबी दूरी के सफर में यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता था. खासकर जब सफर 10 घंटे से ज्यादा का हो, तब बिना सोए यात्रा करना थकाऊ हो जाता है. यही वजह है कि लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि वंदे भारत में स्लीपर सुविधा भी हो.अब जाकर रेलवे ने यात्रियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इसका हल निकाला है. ट्रेन का ट्रायल रन पहले ही पूरा किया जा चुका है और अब इसके तकनीकी परीक्षण और कमीशनिंग की आखिरी प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होगी, यह ट्रेन आम जनता के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी,.

वंदे भारत स्लीपर में मिलेंगी ये श्रेणियां

इस ट्रेन को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया है. पूरी ट्रेन वातानुकूलित (AC) होगी और कुल 16 कोचों में विभाजित होगी। इन कोचों को तीन प्रमुख कैटेगरी में बांटा गया है:

AC फर्स्ट क्लास – यह सबसे प्रीमियम श्रेणी होगी, जिसमें यात्रियों को अधिक प्राइवेसी, बेहतर आराम और विशेष सुविधाएं मिलेंगी.

AC सेकंड टियर – यह मिड-लेवल श्रेणी होगी, जो आराम और सुविधा का संतुलन प्रदान करेगी.

AC थर्ड टियर – यह सबसे किफायती श्रेणी होगी, लेकिन इसमें भी आधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी.

पूरी ट्रेन में कुल 1128 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. कोचों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में भी आरामदायक अनुभव हो.

आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत स्लीपर

यह ट्रेन तकनीक और सुविधाओं के मामले में भारतीय रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कई नई चीजें इस ट्रेन में जोड़ी हैं. हर कोच में टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं, जो स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेंगे. यात्रियों की जरूरत पड़ने पर अटेंडेंट बटन की मदद से तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी.

खानपान की गुणवत्ता और उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए मॉड्यूलर पैंट्री की व्यवस्था की गई है.सुरक्षा के लिहाज से पूरी ट्रेन में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है, ताकि तकनीकी रूप से जुड़े रहने में किसी यात्री को परेशानी न हो.

पहली बार मिलेगा नहाने के लिए गर्म पानी

इस ट्रेन में एक ऐसी अनोखी सुविधा दी जा रही है, जो भारतीय रेलवे में अब तक किसी भी ट्रेन में देखने को नहीं मिली. AC फर्स्ट क्लास कोच में यात्रियों को नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा दी जाएगी. यह विशेष रूप से सर्दियों में यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ताजगी बनाए रखने के लिहाज से यह एक बड़ी सुविधा मानी जा रही है.

किस रूट पर चलेगी ट्रेन? बना हुआ है सस्पेंस

फिलहाल रेलवे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किन रूट्स पर चलेगी. हालांकि, माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इस बारे में निर्णय लेगा। संभावना है कि इस ट्रेन को ऐसे रूट्स पर प्राथमिकता दी जाएगी जहां लंबे समय तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है. इसमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा, और मुंबई-अहमदाबाद जैसे व्यस्त रूट्स के नाम सामने आ रहे हैं. इन रूट्स पर पहले से ही उच्च श्रेणी की ट्रेनों की मांग बनी रहती है और वंदे भारत स्लीपर उन्हें एक बेहतर विकल्प प्रदान कर सकती है.

यात्रियों के लिए एक नई शुरुआत

यह भी पढ़ें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन केवल एक नई ट्रेन नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की सोच और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है. यह ट्रेन न केवल रफ्तार और आराम का मेल होगी, बल्कि यात्रियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक यात्रा का अनुभव भी देगी. आने वाले समय में जब यह ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेगी, तो यह लंबी दूरी के सफर को एक नई परिभाषा देगी और देश की प्रगति में एक और कदम जोड़ देगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें