गरीबों को मिलेगा 10 रूपए में झटपट कनेक्शन , नहीं काटने पड़ेंगे बिजली के दफ्फ्तर

Jhatpat Connection Yojana: त्तर प्रदेश सरकार के पावर कारपोरेशन विभाग ने यह योजना खासकर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL परिवारों के लिए शुरू कर रखी है।

गरीबों को मिलेगा 10 रूपए में झटपट कनेक्शन , नहीं काटने पड़ेंगे बिजली के दफ्फ्तर
Google

Jhatpat Connection Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने झटपट बिजली कनेक्शन योजना शुरू कर रखी ताकि लोगों को बिजली लेने के लिए सरकारी बाबुओं के चक्कर ना काटने पड़े।  उत्तर प्रदेश सरकार के पावर कारपोरेशन विभाग ने यह योजना खासकर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL परिवारों के लिए शुरू कर रखी है। इस योजना के अंतर्गत BPL और APL श्रेड़ी के परिवार घर बैठे ही बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।  

झपटपट कनेक्शन योजना के लाभ 

आसान और तेज आवेदन प्रक्रिया: आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 

कम शुल्क: गरीब परिवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 10 रूपये है। जबकि APL परिवारों के लिए एक से 25 किलोवाट का मीटर लगवाने के लिए 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होता है। 

जल्दी कनेक्शन: आवेदन स्वीकृत होने के 10 दिनों के अंदर कनेक्शन मिल जाता है। 

इस योजना से अब सरकारी दफ्तरों में आवेदन के लिए आये आवेदकों का शोषण नहीं होगा साथ ही उनके समय और धन दोनों की बचत होगी।  

इस योजना से अबतक उत्तर प्रदेश के लाखों परिवारों को समय पर बिजली की सुविधा मिल चुकी है। 

झटपट पोर्टल पर लाभार्थियों के लिए और भी कई सुविधाएं उपलब्ध है , राज्य के बिजली उपभोक्ता अपने गलत बिजली बिल को इस पोर्टल के माध्यम से सही करवा सकते हैं।

क्या हैं इसकी पात्रता

आप उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए

आपके पास आधार कार्ड होने चाहिए

यदिआप बीपीएल श्रेणी में आते है, तो आपको राशनकार्ड या आय प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।

इन दस्तवेजों की पड़ेगी जरूरत '

आधार कार्ड 

निवास प्रमाण पत्र 

BPL श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड 

पेन कार्ड 

आवेदक का मदताता  पहचान पत्र 

मोबाइल नंबर 

पासपोर्ट साइज फोटोट 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें 

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL ) के झटपट कनेक्शन पोर्टल पर जाएं। 

नया कनेक्शन टेब पर क्लिक करें 

आवयश्क जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

शुल्क का भुगतना करें और अपना आवेदन जमा करें 

सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।  आवेदन की पुष्टि होने के बाद 10 दिनों के अंदर उपभोगता के घर पर बिजली मीटर लगा दिया जाता है। 

ऑफलाइन आवेदन 

अपने नजदीकी UPPCL कार्यालय में जाएं। 

नया कनेक्शन फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरे। 

आवयशक दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करना है। 

शुल्क का भुगतान करें।  

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें