Advertisement

घर से दूर जॉब करने वाली महिलाओं को सरकार दें रही है खाने- पीने और रहने की व्यवस्था

MP Hostel Scheme: यह योजना महिलाओ की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है , ताकि वे अपनी नौकरी के कारण घर से दूर रहकर भी एक सुरक्षित, सस्ते और सुविधाजनक आवास में रह सकें।

20 Jan, 2025
( Updated: 20 Jan, 2025
10:52 AM )
घर से दूर जॉब करने वाली महिलाओं को सरकार दें रही है खाने- पीने और रहने की व्यवस्था
Google

MP Hostel Scheme: केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य सकरार हर सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलाते रहते है। इस बार सरकार ने गरीबों के साथ-साथ मिडिल क्लास के लिए भी योजना बनाई है। मध्य प्रदेश सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक नई और महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है , जिसे ''वर्किग वुमेन हॉस्टल योजना'' कहा जा रहा है।  यह योजना महिलाओ की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है , ताकि वे अपनी नौकरी के कारण घर से दूर रहकर भी एक सुरक्षित, सस्ते और सुविधाजनक आवास में रह सकें। सरकार इस कदम से न केवल महिलाओ को आर्थिक मदद मिलेगी , खाने और अन्य सुविधाओं के मामले में भी सहारा मिलेगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

योजना के अंतर्गत मिलेगी ये सुविधाएं

इस योजना के तहत उन महिलाओं को हॉस्टल में रहने का अवसर मिलेगा , जो अपनी नौकरी के कारण घर से बहुत दूर रहते है।  इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि महिलाएं सुरक्षित और सस्ती जगह पर रह सकेंगी। जहा उन्हें सभी जरुरी सुविधाएं जैसे भोजन , पानी , सफाई , सुरक्षा और अन्य बुनियादी जरूरतें मिलेगी।  यह एक ऐसी सुविधा होगी जो उन महिलाओं के सहायक साबित होगी। जिन्हे नौकरी के चलते विभन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है , जैसे महंगे रेंट और असुरक्षित आवास। 

इतने साल तक रह है सकती है हॉस्टल में महिलाऐं 

इस योजना के तहत महिलाओं को कम से कम 3 साल तक हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी , हालांकि इस योजना के लिए किसी भी विशेष पात्रता की आवश्यता नहीं रखी गई है। इसका मतलब यह है की कोई भी जॉब करने वाली महिला इसका लाभ उठा सकती है। 

कैसी है शहरो में निर्माण की प्रक्रिया

सबसे पहले , मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरो जबलपुर और ग्वालियर में इन वर्किंग वुमेन होस्टल्स का निर्माण शुरू किया जा रहा है।  इन शहरो में होस्टल्स का निर्माण तेजी से चल रहा है , जिससे सरकार जल्द ही महिलाओं को इन सुविधाओं का लाभ देने  के लिए तैयार है।  इसके बाद योजना का विस्तार इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में किया जाएगा।  इससे राज्यभर में कामकाजी माहिलाओं को सहायता मिलेगी और वे अपने कायस्थल के आसपास सुरक्षित और सस्ते आवास में रह सकेंगे। 

छोटे कस्बों और शहरों में भी लागू होगी ये योजना 

इस योजना को सफल बनने के बाद, सरकार इस योजना की शुरुआत अब छोटे शहरो और कस्बो में शुरू करेगी ये योजना।  इससे राज्य के प्रतेक हिस्से में कामकाजी महिलाओं को लाभ मिल सकेगा।  मध्य प्रदेश सरकार की ये वर्किंग वुमेन हॉस्टल योजना कामकाजी महिलाओ के लिए बहुत राहत साबित होगा । यह योजना न केवल उनकी आर्थिक सिचुएशन में सुधार लाएगी बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान करेगी।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें