Ration Card: राशन कार्डधारकों के लिए आई बुरी खबर, जल्द करें ये काम, वर्ना रुक जाएगा आपका राशन
Ration Card: अगर आप लोग भी सरकार द्वारा दिए गए राशन का लाभ लेते है तो सबसे पहले कर ले ये काम। राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा।
01 Jun 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
01:12 AM
)
Follow Us:
Ration Card: राशन कार्डधारकों के लिए आई बुरी खबर, अगर आप लोग भी सरकार द्वारा दिए गए राशन का लाभ लेते है तो सबसे पहले कर ले ये काम। राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। उसके लिए एक निर्धारित समय तय की गयी है। अगर आपने अपना राशन कार्ड लिंक नहीं करवाया तो आपको राशन नहीं मिलेगा और राशन कार्ड भी रद कर दिया जाएग। आइये जाने E -KYC की लिंक करने की आखिरी तारीख कब है....
क्यों करवाया जा रहा है E-KYC लिंक (Ration Card)
दरअसल, कई सारे उपभोगता की मौत के बाद भी उनके नाम पर राशन चलता है। वही बहुत सारे लोग राशन बनवाकर देश से बाहर चले जाते है वो भी राशन का लाभ नहीं ले पाते तो उनके नाम का भी राशन की ठगी होने लगती है। इसी विषय में सरकार E-KYC के जरिये सरकार ये जानना चाहती है की कितने लाभुक है जो राशन का लाभ उठा रहे है। सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है की अगर आपने 15 जून तक E-KYC को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आप राशन लेने से वंचित रह जाएंगे । सरकार ने ये भी कहा है की अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वो बनवा सकते है।
इन तरीकों से करवाएं E-KYC लिंक (Ration Card)
राशन कार्ड को E-KYC करवाने के लिए अपने कोई भी नजदीकी राशन दुकान में जाकर E-KYC करवाएं वो भी निशुल्क। इसके लिए मुखिया के साथ साथ राशन कार्ड में जितने भी सदस्य है सभी को अपना अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा तभी सभी का E-KYC होगा। बिना आधार कार्ड के बिना E-KYC नहीं हो पायेगा। 15 जून के बाद E-KYC के बीना किसी को आनाज वितरण नहीं होगा। सभी जिलों में E-KYC होना प्रारम्भ हो गया है।सभी अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर तुरंत E-KYC करवाएं।
बहुत लोगो का राशन कार्ड रद (Ration card)
हाल के महीनो में सरकार ने बहुत सारे लोगो को राशन कार्ड रद कर दिया है। इनमे वैसे लोग भी शामिल है जो राशन कार्ड के लिए अपात्र है।जैसे की किसी के पास पक्का मकान,बाइक ,फ्रिज समेत अन्य संपत्ति होने पर राशन कार्ड रद कर दिया जाएगा। सरकारी सेवक के आलावा किसी शिक्षक के पास भी राशन कार्ड है तो उससे वापस करना होगा। जिले में अभी भी वैसे लोगो की कमी नहीं जो इस योजना के पात्र न होकर भी इस योजना का लाभ ले रहे है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें