Ration Card: राशन कार्ड धारकों पर टुटा दुखों का पहाड़, फ्री राशन के पुराने नियमों की कर दी समाप्ति

Ration Card: सरकार की इस योजना को लेने के लिए राशन कार्ड होना है बेहद जरुरी। बिना राशन कार्ड के नहीं मिलेगा इस सुविधा का लाभ। सरकार ने हाल ही में राशन को लेकर नियमो में बदलाव किया है।

Ration Card: राशन कार्ड धारकों पर टुटा दुखों का पहाड़, फ्री राशन के पुराने नियमों की कर दी समाप्ति
Google

Ration Card: भारत में सरकार ज्यादातर गरीब जरुरतमंदो के लिए योजना लेकर आती है। भिन्न भिन्न लोगो को योजनाओं का लाभ मिलता है।वहीं भारत में अभी भी ऐसे लोग है जो अपनी जीवन यापन बहुत ही मुश्किलों से कर पाते है।राशन तक की व्यवस्था नहीं कर पाते है। 2 वक्त की रोटी तक का इंतजाम नहीं कर पाते। ऐसे लोगो को सरकार नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम दर पर राशन मुहैया करवाती है। सरकार की इस योजना को लेने के लिए राशन कार्ड होना है बेहद जरुरी। बिना राशन कार्ड के नहीं मिलेगा इस सुविधा का लाभ। सरकार ने हाल ही में राशन को लेकर नियमो में बदलाव किया है।आइए जानते है क्या हुआ है राशन कार्ड में बदलाव ....

पिछले महीने का राशन नहीं मिलेगा इस महीने (Ration Card)

वहीं आपको बता दें, सरकार ने राशन कार्ड को लेकर पुराने नियम की कर दी है समाप्ति। अब राशन कार्ड धारक को पिछले महीने का राशन नहीं मिलेगा।अब सिर्फ उन्हें चल रहे है महीने का राशन दिया जाएगा।  यानी जिस महीने का राशन लेना है तो उस महीने की आखिरी तारीख तक ही राशन मिलेगा।  नहीं तो फिर वह राशन नहीं मिलेगा। स्पस्ट तरीके से बताए तो अगर आपने किसी कारण वश पिछले महीने अगस्त का राशन नहीं लिया और महीना बीत गया और आप चाहते है की पिछले महीने का भी राशन जो चल रहा है महीना यानी सितंबर में मिल जाएं तो इस पर सरकार ने एकदम रोक लगा दी है।सरकार ने क्लियर तौर पर ऐलान कर दिया है की 2 महीने का इक्कठा राशन एकसाथ धारकों को नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़ें

पहले के नियमों में मिलता था डबल राशन (Ration Card)

राशन कार्ड धारकों को पहले के नियमों के मुताबिक अगर किसी महीने का राशन नहीं लें पाते थे तो उनको साथ ही दो महीने का राशन दें दिया जाता था। यानी राशन कार्ड धारकों को पहले के नियमों के अनुसार डबल राशन दिया जाता था।  लेकिन अब नए  नियमों के बदलने से राशन कार्ड धारकों को लग गया है झटका , अब सिर्फ वर्तमान समय का ही राशन मिलेगा।  जो राशन नहीं लें पाया है उनका राशन लैप्स हो जाएगा। उन्हें सिर्फ वर्तमान समय का ही राशन का लाभ मिलेगा।  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें