Advertisement

रेलवे ने शुरू की प्रीमियम तत्काल सेवा, बढ़ेगी टिकट बुकिंग की प्राथमिकता!

प्रीमियम तत्काल टिकट डायनैमिक फेयर प्राइसिंग (Dynamic Pricing) पर आधारित होता है, यानी जैसे-जैसे मांग बढ़ती है, वैसे-वैसे इसका किराया भी बढ़ता जाता है।

रेलवे ने शुरू की प्रीमियम तत्काल सेवा, बढ़ेगी टिकट बुकिंग की प्राथमिकता!
Google

Indian Railway: प्रीमियम तत्काल एक विशेष तरह की टिकट बुकिंग सेवा है जिसे भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट सिस्टम से भी तेज और ज्यादा सुविधा देने के लिए शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य उन यात्रियों की मदद करना है जिन्हें अत्यधिक आपात स्थिति में यात्रा करनी होती है और वे बिना वेटिंग के कन्फर्म टिकट पाना चाहते हैं। प्रीमियम तत्काल टिकट डायनैमिक फेयर प्राइसिंग (Dynamic Pricing) पर आधारित होता है, यानी जैसे-जैसे मांग बढ़ती है, वैसे-वैसे इसका किराया भी बढ़ता जाता है। 

 बुकिंग का समय

1. प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से ठीक 1 दिन पहले शुरू होती है।

2. AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे

3. Non-AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।

4. सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए ही इसे बुक किया जा सकता है।

किराया और शुल्क

प्रीमियम तत्काल में किराया ज्यादा होता है। इसमें बेस फेयर के ऊपर तत्काल चार्ज और फिर डायनैमिक प्राइसिंग के अनुसार अतिरिक्त शुल्क जोड़ा जाता है। उदाहरण के लिए, सामान्य तत्काल का टिकट ₹1,000 हो तो प्रीमियम तत्काल ₹1,500 से ₹2,500 तक भी हो सकता है।

 रिफंड और कैंसिलेशन पॉलिसी

प्रीमियम तत्काल टिकट बहुत ही सीमित शर्तों में कैंसिल किया जा सकता है और अधिकतर मामलों में कोई रिफंड नहीं मिलता। इसलिए बुकिंग से पहले एक बार जरूर सुनिश्चित कर लें कि यात्रा करनी ही है।

कैसे करें प्रीमियम तत्काल टिकट बुक?

1. IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर लॉगिन करें

2. ट्रेन खोजें और "Premium Tatkal" को विकल्प में चुनें

3. यात्री की डिटेल्स भरें

4. भुगतान करें और टिकट कन्फर्म पाएं

किन यात्रियों के लिए है ये सेवा?

1. जिन्हें इमरजेंसी में यात्रा करनी हो

2. जिनकी प्राथमिकता कन्फर्म टिकट है, बजट नहीं

3. जो अधिक किराया देकर भी बिना रुकावट यात्रा करना चाहते हैं

ध्यान देने योग्य बातें

1. यह टिकट जल्दी खत्म हो जाते हैं, इसलिए समय पर बुकिंग करें

2. धीमा इंटरनेट या ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है

3. एजेंट इस टिकट को बुक नहीं कर सकते

4. आईडी प्रूफ रखना जरूरी है

यह भी पढ़ें

प्रीमियम तत्काल टिकट एक फास्ट-ट्रैक बुकिंग सुविधा है जो विशेष रूप से उन्हीं लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें तुरंत यात्रा करनी है और कन्फर्म टिकट चाहिए, भले ही किराया ज्यादा देना पड़े। अगर आप सही समय पर लॉगिन करते हैं और इंटरनेट तेज है, तो आप बिना वेटिंग लिस्ट के आराम से यात्रा कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी यात्रा निश्चित नहीं है या बजट सीमित है, तो ये टिकट शायद आपके लिए उपयुक्त न हो।

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें