Advertisement

Premium Bus Service: दिल्ली वासियों को मिलेगी ये शानदार सुविधा, महिलाओं को नहीं मिलेगा इसका लाभ

Premium Bus Service: कई कई इलाकों में अभी भी पानी की इतनी किल्लत है की लोगो को गंदा पानी पीने पर मजबूर हो जाते है , तो वहीं दूसरी और महंगे बिजली के बिल से दिल्ली की जनता की जेब हमेशा ही ढीली होती रहती है। वहीं अब केजरीवाल के परिवहन मंत्री ने दिल्ली की जनता को इन सभी समस्याओं पर मरहम लगाते हुए एक नई सुविधा का ऐलान किया है।

06 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
10:45 AM )
Premium Bus Service: दिल्ली वासियों को मिलेगी ये शानदार सुविधा, महिलाओं को नहीं मिलेगा इसका लाभ
Google

Premium Bus Service: केजरीवाल की छत्र-छाया में दिल्ली वासियों को एक नयी ख़ुशख़बरी मिली है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप दिल्ली वासियों के लिए प्रीमियम बसों की सेवा शुरू करने की घोषणा की है।एक तरफ दिल्ली की जनता पानी को लेकर रोजाना परेशानियों से झूझती है।कई कई इलाकों में अभी भी पानी की इतनी किल्लत है की लोगो को गंदा पानी पीने पर मजबूर हो जाते है , तो वहीं दूसरी और महंगे बिजली के बिल से दिल्ली की जनता की जेब हमेशा ही ढीली होती रहती है। वहीं अब केजरीवाल के परिवहन मंत्री ने दिल्ली की जनता को इन सभी समस्याओं पर मरहम लगाते हुए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। अब दिल्ली की जनता को बस यही देखना है की ये प्रीमियम बस की सुविधा भी अब कितने दिनों तक टिक पाती है। आइए जानते है कब तक दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी ये बस और कितना होगा किराया ...

कंपनी करेगी प्रीमियम बस का रेट तय (Premium Bus Service)

वहीं आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रीमियम बसों की सर्विस को लेकर एक जरुरी जानकारी देते हुए कहा है 10 दिन के भीतर ही दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी ये प्रीमियम बस। इसके लिए दो कंपनियों ने शुरू करने के लिए हामी भरी है। एक कंपनी उबर है तो दूसरी कंपनी आवेग के नाम पर है। वहीं उबर ने कुछ दिन पहले ही अपने बसों का ट्रायल शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली सरकार की और से उबर कंपनी को हरी झंडी तक मिल चुकी है। इसी के साथ ही 25 रूटों पर उबर प्रीमियम बस चलाएंगी।हालांकि ये प्रीमियम बस इलेक्ट्रिक होगी और इसमें लोगो को बहुत ही ज्यादा अच्छी फैसिलिटी मिलेगी।वहीं ये सर्विस दिल्ली सरकार की देखरेख में चलाई जायेगी। लेकिन किराए को लेकर और बसों की रूट को लेकर कंपनियों को छूट दी जायेगी। वहीं कितना होगा किराया और कितना प्राइस होगा ये सभी चीजे कंपनी संचालक ही तय करेगी। 

महिलाओं को  नहीं मिलेगी अभी फ्री टिकट की सुविधा (Premium Bus Service)

दिल्ली सरकार में महिलाओं को डीटीसी बसों में फ्री टिकट की सुविधा का लाभ दिया जाता है।लेकिन इस प्रीमियम बसों को लेकर सरकार ने जारी दिशा निर्देश में अकहा है की  प्रीमियम बसों के तहत जो बस चलेगी उनमे महिलाओं को फ्री यात्रा का लाभ नहीं दिया जाता है।  

इस तरह कर सकते है इस प्रीमियम बस को बुक (Premium Bus Service)

वहीं इस प्रीमियम बस  की बुकिंग के लिए जिस तरह कैब बुक की जाती है। उसी तरह लोग उबर की प्रीमियम बस में सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। वहीं आपको इसको 7 दिन पहले ही बुक करनी होगी। वहीं इसके साथ आपको ऑनलाइन पैमेंट का भी विकल्प मिलेगा।  वहीं आपके तहत आपको बस की लाइव लोकशन और रुट और estimate Time Arrival करने का ऑप्शन मिलेगा।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें