Advertisement

धौलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई प्री-डीएलएड परीक्षा 2025

डीसीएसके पीजी कालेज के अध्यापक डॉ एसपी सिंह दीक्षित ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मऊ जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. जनपद के 12 केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्था है. इस केंद्र पर एक हजार बच्‍चों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. यह परीक्षा दो पालियों 9 से 12 बजे और 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयत्नशील हैं.

01 Jun, 2025
( Updated: 01 Jun, 2025
05:53 PM )
धौलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई प्री-डीएलएड परीक्षा 2025

राजस्थान के धौलपुर में प्री-डीएलएड परीक्षा 2025 की शुरुआत दो शिफ्टों में 6,552 अभ्यर्थियों के पंजीकरण के साथ हुई. तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की तरफ से किया जा रहा है.

प्री-डीएलएड परीक्षा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई अव्‍यवस्‍था न हो इसके लिए जिला प्रशासन और महाविद्यालय पूरी तरह से सतर्क है.

विश्वविद्यालय ने हर परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. निजी संस्थानों में बनाए गए केंद्रों पर एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक के रूप में राजकीय कार्मिक तैनात किया गया है. परीक्षा में पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे लगाए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी.

जौनपुर में दो शिफ्ट में हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. प्रवेश सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जिसमें दो शिफ्ट निर्धारित थी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. सुरक्षित प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन और एडमिट कार्ड स्कैनिंग की गई.

इसके अलावा, मऊ में बीएड की परीक्षा शहर के डीसीएसके पीजी कॉलेज समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है . इस दौरान परीक्षा में 6,020 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई.

डॉ एसपी सिंह दीक्षित ने परीक्षा को लेकर दी जानकारी

डीसीएसके पीजी कालेज के अध्यापक डॉ एसपी सिंह दीक्षित ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मऊ जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. जनपद के 12 केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्था है. इस केंद्र पर एक हजार बच्‍चों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. यह परीक्षा दो पालियों 9 से 12 बजे और 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयत्नशील हैं. महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है. तलाशी के बाद ही परिसर में अंदर जाने दिया जा रहा है. छात्र अपने रोल नंबर के अनुसार सीट पर बैठेंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें