Passport Rules: अब पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए देने होते है इतने पैसे, आइए जाने

Passport Rules: विदेश में यात्रा करने के लिए आपके पास होना चाहिए पासपोर्ट।बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। पॉसपोर्ट के लिए लिमिटेड अवधि बनी है।

Passport Rules: अब पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए देने होते है इतने पैसे, आइए जाने
Goggle

Passport Rules: भारत में रहने वाले भारतीय के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है , तभी वो भारत के नागरिक कहलाएंगे। आधार कार्ड, पासपोर्ट , पहचान पत्र और पासपोर्ट ये सभी दस्तावेज होने है जरुरी।हर दस्तावेज बनवाने के लिए कुछ नियम और कानून बने है।विदेश में यात्रा करने के लिए आपके पास होना चाहिए पासपोर्ट।  बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। पॉसपोर्ट के लिए लिमिटेड अवधि बनी है।इसको कुछ साल में रिन्यू करवाना पड़ता है।पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते ....

इतने साल बाद पासपोर्ट करवाना होता है रिन्यू  (Passport Rules)

विदेश में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना है जरुरी। वहीं पासपोर्ट में और दस्तावेजों की तरह तय अवधि होती हैं। समान्य तौर पर पासपोर्ट की वैलिड अवधि 10  साल होती है।हर 10  साल में हमें इसको रिन्यू करवाना होता है।  अगर आपने रिन्यू नहीं करवाया तो आप इस पासपोर्ट से बाहर विदेश की यात्रा नहीं कर पाएंगे।वहीं अगर किसी की उम्र 18  साल है तो उसको 5  साल में पासपोर्ट रिन्यू करवाना पड़ेगा। पासपोर्ट के रिन्यू के खत्म होने से 9 महीने पहले ही इसको रिन्यू करवा लें।  पासपोर्ट की आधारिक वेबसाइट से आप रिन्यूल अप्लाई कर सकते है। 

इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत (Passport Rules)

जब आप पासपोर्ट रिन्यू करवाने जाते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जिसके आधार पर आपका पासपोर्ट रिन्यू करवाया जाता है। इन दस्तावेजों में आपके पास वैलिड पासपोर्ट और उसके पीछे के पेज की फोटो कॉपी होनी जरूरी है।  वही ईसीआर - नॉन ईसीआर पेज की सेल्फ अटेन्स्डैंट फोटो कॉपी ,प्रूफ के लिए एड्रेस की कॉपी ,वैलिडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटोकॉपी भी है जरुरी। 

इतनी लगती है रिन्यू की फीस (Passport Rules)

अगर आप 10  साल के 36  पेज का वैलिडी पेज का पासपोर्ट चाहते है तो इसके लिए आपको 1500  रुपये देनी होगी।वहीं अगर आप 10  साल का 500 पेज का पासपोर्ट चाहते है तो आपको इसके लिए 2  हजार रुपये की राशि देनी होगी।  

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें