अब जमीन की रजिस्ट्री होगी झटपट, सरकार ने शुरू की "तत्काल सेवा"

सरकार की इस पहल से उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी, जिन्हें किसी कारण से जमीन की रजिस्ट्री जल्दी करवानी होती है जैसे लोन की प्रोसेसिंग, प्रॉपर्टी ट्रांसफर, या कोई कानूनी कारण. अब उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सारा काम एक ही दिन में निपट सकता है.

अब जमीन की रजिस्ट्री होगी झटपट, सरकार ने शुरू की "तत्काल सेवा"
Source: Punjab Registry

Property Registration in Punjab: जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री करवाना आमतौर पर बहुत लंबा और झंझट भरा काम होता है. लोग कई दिनों तक दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं, ढेर सारे कागजात जमा करने पड़ते हैं और हर स्टेप पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में जिन लोगों को जल्दी रजिस्ट्री करवानी होती है, उनके लिए ये प्रक्रिया और भी परेशान करने वाली बन जाती है. इसी परेशानी को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बड़ी पहल की है, जिसमें अब रजिस्ट्री भी पासपोर्ट की तरह "तत्काल सेवा" के जरिए कराई जा सकेगी. यानी अब आपकी जमीन की रजिस्ट्री कुछ ही घंटों में हो सकती है.

क्या है रजिस्ट्री की "तत्काल सेवा"?

पंजाब सरकार ने अब जमीन की रजिस्ट्री को जल्दी और आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का नाम है "तत्काल सेवा", जिसमें आप चाहें तो अपनी रजिस्ट्री को 24 घंटे के अंदर पूरा करवा सकते हैं. ये सुविधा दोनों तरीकों से मिलेगी ऑनलाइन (ई-रजिस्ट्री) और ऑफलाइन.
पहले ई-रजिस्ट्री से उम्मीद थी कि इससे काम जल्दी और सस्ता होगा, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं हुआ. लोगों को अब भी देरी और परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इसी वजह से सरकार ने अब इस तत्काल सुविधा की शुरुआत की है, जिससे जिन्हें जल्दी जरूरत है, वे अतिरिक्त फीस देकर जल्दी रजिस्ट्री करवा सकें. वहीं, सामान्य फीस वाले केस पहले की तरह सामान्य प्रक्रिया से ही निपटाए जाएंगे.

कितनी देनी होगी फीस?

तत्काल सुविधा का फायदा उठाने के लिए कुछ अतिरिक्त फीस देनी होगी. पंजाब सरकार ने इसके लिए एक तय रकम रखी है –

  • ₹10,000 की अतिरिक्त फीस देकर आप अपनी जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री 24 घंटे में पूरी करवा सकते हैं.
  • इसके अलावा, ₹500 देकर पहले से अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है, जिससे काम और भी आसानी से हो सके.
  • यह सुविधा फिलहाल हर किसी के लिए नहीं है, लेकिन जो लोग जल्दी में हैं और फीस देने को तैयार हैं, उनके लिए यह सुविधा एक बहुत बड़ी राहत बनकर आई है.

अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें

सरकार की इस पहल से उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी, जिन्हें किसी कारण से जमीन की रजिस्ट्री जल्दी करवानी होती है जैसे लोन की प्रोसेसिंग, प्रॉपर्टी ट्रांसफर, या कोई कानूनी कारण. अब उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सारा काम एक ही दिन में निपट सकता है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें