Advertisement

लोक अदालत में सिर्फ चालान नहीं, इन मामलों में भी मिल रही है राहत! जानिए कैसे मिलेगा फायदा!

लोक अदालत आम जनता के लिए न्याय का सबसे आसान और सस्ता तरीका है. ट्रैफिक चालान से लेकर पारिवारिक और वित्तीय विवादों तक, कई तरह के मामलों को यहां जल्दी और बिना झंझट सुलझाया जाता है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा मामला है, तो आप जरूर लोक अदालत का फायदा उठाएं.

लोक अदालत में सिर्फ चालान नहीं, इन मामलों में भी मिल रही है राहत! जानिए कैसे मिलेगा फायदा!
Source: lok Adaalat

Lok Adalat: जल्द ही देशभर में लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. ये अदालतें खास होती हैं क्योंकि यहां आम लोगों के छोटे-छोटे विवाद बिना ज्यादा कानूनी प्रक्रिया के जल्दी सुलझा लिए जाते हैं. लोक अदालत में फैसले आपसी समझौते से होते हैं, जिससे न तो लंबी तारीखों में समय बर्बाद होता है और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही वजह है कि लोग लोक अदालत को न्याय पाने का आसान और सस्ता तरीका मानते हैं.

13 सितंबर को लगेगी अगली लोक अदालत

इस साल की तीसरी लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को लगाई जाएगी. इसका आयोजन हर साल कुछ समय के अंतराल पर किया जाता है, ताकि कोर्ट में लंबे समय से पड़े मामलों का निपटारा जल्दी हो सके. इस बार लोक अदालत सिविल कोर्ट परिसर में लगाई जाएगी. इसमें खासतौर पर ट्रैफिक चालान से जुड़े मामलों को निपटाया जाएगा. कई बार लोगों के पुराने चालान पूरी तरह माफ हो जाते हैं, या उन पर लगने वाला जुर्माना बहुत कम कर दिया जाता है. यही कारण है कि हर लोक अदालत में हजारों लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं.

सिर्फ चालान नहीं, ये मामले भी होते हैं हल

लोक अदालत सिर्फ ट्रैफिक चालान सुलझाने के लिए नहीं होती. यहां कई तरह के और भी मामले सुलझाए जाते हैं, जैसे:

  • बिजली और पानी के बिल से जुड़ी शिकायतें
  • बैंक से लोन रिकवरी के केस
  • बीमा क्लेम से जुड़े विवाद
  • पारिवारिक झगड़े जैसे पति-पत्नी के विवाद
  • संपत्ति से जुड़े छोटे विवाद
  • इन सभी मामलों में दोनों पक्ष आपसी सहमति से समाधान निकालते हैं. अदालत किसी पर कुछ थोपती नहीं, बल्कि दोनों पक्षों की सहमति से फैसला होता है.

क्या है लोक अदालत की खासियत?

लोक अदालत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां न कोई कोर्ट फीस लगती है और न ही सालों तक केस चलता है. जो लोग कोर्ट की लंबी प्रक्रिया और खर्च से घबराते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.यहां:

  • समय की बचत होती है
  • पैसे की बचत होती है
  • मानसिक तनाव कम होता है
  • फैसले जल्दी हो जाते हैं
  • और सबसे ज़रूरी बात, समाधान आपसी सहमति से होता है

कैसे लें हिस्सा लोक अदालत में?

अगर आपका कोई मामला है जो लोक अदालत में हल किया जा सकता है, तो आपको पहले से आवेदन देना होता है. इसके लिए आप अपने नजदीकी अदालत या संबंधित विभाग में संपर्क कर सकते हैं. जब लोक अदालत लगेगी, तब आपको बुलाया जाएगा और आपका मामला सुनकर समझौते के जरिए हल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

लोक अदालत आम जनता के लिए न्याय का सबसे आसान और सस्ता तरीका है. ट्रैफिक चालान से लेकर पारिवारिक और वित्तीय विवादों तक, कई तरह के मामलों को यहां जल्दी और बिना झंझट सुलझाया जाता है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा मामला है, तो आप जरूर लोक अदालत का फायदा उठाएं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें