Advertisement

Naan Mudhalvn Scheme: इस राज्य के नागरिकों को मिलेगा इस योज़ना का शानदार तोहफा , बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

Naan Mudhalvn Scheme: सरकार उनकी जरूरतों को देखते हुए योजना लेकर आती है। तमिलनाडु ने भी अपने राज्यों के युवाओ की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस योजन को लेकर आई है।

11 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
05:38 AM )
Naan Mudhalvn Scheme: इस राज्य के नागरिकों को मिलेगा इस योज़ना का शानदार तोहफा , बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
Goggle

Naan Mudhalvn Scheme: केंद्र सरकार की तरह अब राज्य सरकार भी तरह तरह की योजना अपने राज्य के नागरिकों के लिए चला रही है। जिससे राज्य के नागरिकों को बहुत सी सुविधा मिल रही है। हर राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए जिम्मेदार रहती है।  सरकार उनकी जरूरतों को देखते हुए योजना लेकर आती है। तमिलनाडु ने भी अपने राज्यों के युवाओ की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस योजन को लेकर आई है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एमके स्टालिन ने नॉन  मुधलवन योजना की शुरुवात 2023  में की थी।जिससे प्रदेश के लाखो युवाओ को बहुत लाभ हुआ है।आइए जानते है कौन कर सकता है आवेदन.....

नॉन मुधलवन योजना क्या है ? (Naan Mudhalvn Scheme)

तमिलनाडु सरकार का इस योजना से एक मुख्य उद्देश्य है की युवाओ को उच्च स्तरीय ट्रैनिंग देना और उन्हें रोजगार के काबिल बनाकर बेहतर रोजगार प्रदान करना है।  वहीं इस योजना के तहत युवाओ को कुछ स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। जिसेक तहत उनकी स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है।जिसमे तकनीकी और गैर तकनीकी दोनो तरह की ही  ट्रेनिंग की स्किल दी जाती है।योजना  के तहत स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण और उद्योग के क्षेत्र में नौकरी दी जाती है।  योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को बाजार के अनुरूप तैयार करना है।  

इस योजना से क्या क्या मिलते है लाभ (Naan Mudhalvn Scheme)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य के हर युवा को इसका लाभ पहुंचाया जाए।  इस योजना में इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी।जिससे जब वो कही जाकर जॉब के लिए इंटरव्यू दे तो वो अच्छे से इंग्लिश में बात कर इंटरव्यू क्लियर कर लें। वहीं इसके साथ इस योजना में कोडन और रेबोरटिंग में सिखाये जाएंगे। अगर कोई युवा विदेश जाकर भी जॉब करना चाहता है तो उसे वह की भाषा सिखाई जायेगी। वहीं इसके साथ पर्सनालिटी डेवल्पमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा।  

कैसे और कौन इस योजना में आवेदन कर सकता है ? 

इस योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधारिक साइट पर जाना होगा। फिर इसके बाद आपको वहा  अपना अकाउंट बनाना होगा , फिर इसके बाद उस अकाउंट की आईडी को लॉगिन करना होगा। फिर वह आपको योजना में आवेदन के लिए फॉर्म दिख जाएगा। आवेदन के सभी जानकारी के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होंगे।  जिसमे आधार कार्ड, पहचान पत्र और राशन कार्ड आदि की कॉपी देनी होगी।  वहीं आपको बता दे, इस योजना में 20  से लेकर 30  साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते है।  इस योजना में तमिलाडु का स्थायी निवासी होना है जरुरी । और किसी मान्यता प्राप्त युनिवेर्सिटी या किसी इंस्टीटूट में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेडुएशन का डिग्री होना है जरुरी। जिसमे कम से कम 60 % मार्क्स तो होने चाहिए।  तभी जाकर इस योजना में आवेदक आवेदन हो सकता है।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें