Advertisement

शादीशुदा लोगों को मिला सरकार का तोहफा, सभी के खाते में आएंगे 5,40,000 रुपये

NPS: पेंशन पाने के लिए आपको नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पत्नी के नाम खुलवाना होगा। जिसके बाद निवेशक सालाना 5 ,4000 रूपये की पेंशन पाने का हकदार हो जाएगा।

28 Dec, 2024
( Updated: 28 Dec, 2024
11:19 AM )
शादीशुदा लोगों को मिला सरकार का तोहफा, सभी के खाते में आएंगे 5,40,000 रुपये
Google

NPS: अगर आप मैरिड है तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। क्योकि सरकारी स्कीम के तहत आपको सालाना सरकार की तरफ से तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है।  जिसे वक्त व्यक्ति को पैसो की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।पेंशन पाने के लिए आपको नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पत्नी के नाम खुलवाना होगा।  जिसके बाद निवेशक सालाना 5 ,4000 रूपये की पेंशन पाने का हकदार हो जाएगा। आपको बात दें, यह खाता 60 साला पूरे होने पर एकमुश्क्त रकम आपको देगा।  यही नहीं हर माह सम्बंधित लोगों को रेगुलर पैसा भी पेंशन के रूप में आता रहेगा।  यदि आप प्रतिमाह पैसा चाहते है तो 45 हजार रूपये माह मिलने का प्रावधान भी स्कीम के तहत किया गया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सिर्फ 1 हजार रूपये से खुलवा सकते है खाता 

आप नेशनल स्कीम के तहत अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते है।  आप सिर्फ 1 ,000 रूपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खाता खोल सकते है।60 वर्ष की उम्र से NPS अकाउंट मेचुर  हो जाता है।  नए नियमो के के तहत आप चाहे तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते है।  यह धनराशि आपके बुढ़ापे की लाठी का काम करेगी।  क्योकि उस वक्त आपको पैसे की काफी जरूरत होती है।  

45 हजार तक की मासिक इनकम 

वही आपको बता दें, अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रूपये का निवेश करते है।  अगर उन्हें निवेश पर सालों 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1 12 करोड़ रूपये होंगे।  उनको इसमें से लगभग 45 लाख रूपये मिल जायेगे।  इसके अलावा उनको हर महीने 45 ,000 रूपये के आसपास पेंशन भी मिलती रहेगी।  वही यदि आप सालाना पैसा लेना चाहे तो उसका भी प्रवधान एनपीएस स्कीम में है।  सबसे खास बात ये है की यह पेंशन उनको आजीवन मिलता रहेगा।  

 सोशल सिक्योरिटी स्कीम 

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है।  इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते है उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फण्ड मैनेजर करता है।  केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर को इसकी जिमेदारी देती है।ऐसे में NPS आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।  हालांकि इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते है।  हालाकि इस पर रिटर्न की ज्यादा गरंटी नहीं होती है।  लेकिन जानकारों के मुताबिक 10 से 12 फीसदी रिटर्न मिलता है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें