दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में नई कीमत

इस बार की गैस कीमतों में बदलाव व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी इंतजार करना होगा. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, और अगर आने वाले समय में सरकार सब्सिडी या कीमतों में कटौती की घोषणा करती है, तभी आम जनता को कुछ राहत मिल सकती है. तब तक के लिए घरेलू गैस की कीमतें स्थिर बनी रहेंगी.

दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में नई कीमत
Image Credit: LPG

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले आम जनता को कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन ये राहत घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए नहीं, बल्कि होटल, रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए है. तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies - OMCs) ने देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की है. नई कीमतें 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी हैं.

दिल्ली से चेन्नई तक जानिए कहां कितनी घटी कीमतें

देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. जानिए किस शहर में कितनी राहत मिली है:

दिल्ली: पहले कीमत थी ₹1665, अब हुई ₹1631.50
कोलकाता: पहले ₹1769, अब ₹1734.50
मुंबई: पहले ₹1616, अब ₹1582.50
चेन्नई: पहले ₹1823.50, अब हुई ₹1789

यानी इन सभी शहरों में औसतन ₹33 से अधिक की कटौती की गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार और कंपनियां व्यावसायिक क्षेत्रों को कुछ राहत देना चाहती हैं, ताकि महंगाई की मार झेल रहे छोटे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिल सके.

किसे मिलेगा इस कटौती से सीधा फायदा?

यह कटौती खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करते हैं, जैसे:

होटल और रेस्टोरेंट
ढाबा और स्ट्रीट फूड वेंडर
कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर
फूड प्रोसेसिंग और छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स

इन क्षेत्रों में एलपीजी की खपत काफी अधिक होती है और सिलेंडर की कीमत घटने से इनकी लागत पर असर पड़ेगा. ये राहत आंशिक है, लेकिन इससे उनकी रोजमर्रा की लागत में कुछ कमी जरूर आएगी.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम जस के तस

जहां एक ओर कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदली गई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई कटौती नहीं हुई है. त्योहार जैसे रक्षाबंधन को देखते हुए लोगों को उम्मीद थी कि रसोई गैस सस्ती होगी, लेकिन फिलहाल उन्हें निराशा हाथ लगी है.

घरेलू सिलेंडर की मौजूदा कीमतें (1 अगस्त 2025 तक)
दिल्ली: ₹853
मुंबई: ₹852.50
लखनऊ: ₹890.50
पटना: ₹942.50
हैदराबाद: ₹905
गाजियाबाद: ₹850.50

इसका मतलब ये है कि आम घरों की रसोई पर कोई सीधा असर फिलहाल नहीं पड़ेगा. लगातार बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को उम्मीद थी कि रक्षाबंधन जैसे पर्व पर सरकार राहत देगी, लेकिन वह फिलहाल पूरी नहीं हुई.

किसको राहत, किसे इंतजार?

यह भी पढ़ें

इस बार की गैस कीमतों में बदलाव व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी इंतजार करना होगा. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, और अगर आने वाले समय में सरकार सब्सिडी या कीमतों में कटौती की घोषणा करती है, तभी आम जनता को कुछ राहत मिल सकती है. तब तक के लिए घरेलू गैस की कीमतें स्थिर बनी रहेंगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें