Advertisement

मदर्स डे पर नहीं आई लाड़ली बहना योजना की किस्त, अब इस दिन जारी करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

इस बार मई महीने की किस्त को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी रही. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मदर्स डे (11 मई) के दिन मुख्यमंत्री खुद यह किस्त जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।वहीं, यह राशि महिलाओं के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी.

मदर्स डे पर नहीं आई लाड़ली बहना योजना की किस्त, अब इस दिन जारी करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
Google

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही "लाड़ली बहना योजना" के तहत राज्य की करोड़ों महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में ₹1250 की किस्त दी जाती है. आमतौर पर यह राशि हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है. लेकिन इस बार मई महीने की किस्त को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी रही. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मदर्स डे (11 मई) के दिन मुख्यमंत्री खुद यह किस्त जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।वहीं,  यह राशि महिलाओं के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी.

किस्त की तारीख और राशि

इस बार की लाड़ली बहना योजना की किस्त 15 मई 2025 को जारी की जाएगी. हर महिला लाभार्थी के खाते में ₹1250 की राशि सीधे भेजी जाएगी. इस योजना के तहत अब तक लाखों महिलाओं को फायदा मिल चुका है और लगातार महिलाओं की संख्या जुड़ती जा रही है. सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है.

ऐसे चेक करें अपना भुगतान स्टेटस

अगर आप जानना चाहती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आई है या नहीं, तो आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. होमपेज पर आपको "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

3. अब आपसे आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी मांगी जाएगी – उसे दर्ज करें.

4. फिर OTP वेरिफिकेशन के बाद आप लॉगिन कर सकेंगी.

5. अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति और किस्त की भुगतान जानकारी आ जाएगी.

किसे मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं जो निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं:

1. महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

2. मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए.

3. परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

4. महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और DBT के लिए एक्टिव होना जरूरी है.

5. e-KYC प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए.

ध्यान देने योग्य बातें

1. जिन महिलाओं ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, उनके खाते में राशि नहीं आएगी.

2. बैंक खाता DBT के लिए सक्रिय नहीं होने पर भी किस्त रोकी जा सकती है.

3. किसी तरह की त्रुटि या जानकारी की पुष्टि के लिए हेल्पलाइन से संपर्क करें.

हेल्पलाइन और सहायता

अगर आपको लाड़ली बहना योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या सहायता की जरूरत है, तो आप नीचे दिए गए विकल्पों का सहारा ले सकती हैं:

हेल्पलाइन नंबर: 0755-2700800

ईमेल: ladlibahna.wcd@mp.gov.in

वेबसाइट: https://cmladlibahna.mp.gov.in/ 

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है. यदि आप इस योजना की पात्र लाभार्थी हैं, तो तय समय पर अपना स्टेटस जरूर चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी जरूरी दस्तावेज अपडेट और सही स्थिति में हैं, ताकि समय पर ₹1250 की राशि प्राप्त हो सके.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें