Ladla Bhai Yojana: इस योजना में सिर्फ पुरषों को मिलेगा आर्थिक लाभ, आइए जानें कितनी मिलेगी राशि

Ladla Bhai Yojana: पुरषों के लिए योजना बहुत ही कम बनती है।इसी मामले को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुरषों के लिए लाडला भाई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पुरषों को लाभ दिया जाएगा।

Ladla Bhai Yojana: इस योजना में सिर्फ पुरषों को मिलेगा आर्थिक लाभ, आइए जानें कितनी मिलेगी राशि
Goggle

Ladla Bhai Yojana: केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी तरह तरह की योजनाएं चलाती रहती है। अलग अलग लोगो की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा योजनाएं लाई जाती है।इनमे सभी तरह के लोगो के लिए योजना बनती है। इनमे कुछ योजना महिला के लिए होती और कुछ योजना बुजुर्गो के लिए होती है।तो कुछ योजना छात्रों को लेकर होती है।  तो वही कुछ योजना किसानों को लेकर भी होती है। लेकिन पुरषों के लिए योजना बहुत ही कम बनती है।इसी मामले को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुरषों के लिए लाडला भाई योजना  शुरू की है। इस योजना के तहत पुरषों को लाभ दिया जाएगा।आइये जानते है पुरषों के लिए कौनसी योजना बनाई है , और क्या है इसके फायदे....

इस योजना में मिलेगा पुरषों को लाभ (Ladla Bhai Yojana)

भारत में चाहे कोई सी भी सरकार हो केंद्र सरकार या राज्य सरकार पुरषों के लिए अब तक किसी सरकार ने अलग से सिर्फ पुरषों के लिए योजना नहीं चलायी है। देश में हर नागरिक के लिए योजना है लेकिन पुरषों के लिए एक भी योजना नहीं है।  इस को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लड़को/पुरषो के लिए योजना बनायीं है।  जिसका नाम लड़का भाई योजना है।  इस योजना के  तहत सिर्फ पुरषो को इस योजन अक लाभ मिलेगा। लेकिन अभी तक किसी सरकार ने सिर्फ पुरषों के लिए योजना नहीं चलायी है।  इस योजना के तहत रज्य के युवाओ को आर्थिक लाभ दिया जायेगा। 12  वी  कक्षा पास करने वालो लड़को को सरकार की और से हर महीने 6  हजार रुपये दिए जाएंगे। वही जो लोग डिल्पोमा कर रहे है उन्हें सरकार की तरह से 8  हजार रूपये दिए जाएंगे।  और जो युवा ग्रेजुएट कर चुके है उनको सरकार की तरह से 10  हजार रूपये हर महीने मिलेगा।  

यह भी पढ़ें

क्या ही आवेदन की प्रक्रिया (Ladla Bhai Yojana)

अभी फिलहाल इस योजना के बारे में बस ऐलान किया गया है।  प्रदेश की युवाओं को कब से इस योजना का लाभ मिलेगा इस बारे में अभी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है।  हालांकि अभी उम्मीद जतायी जा रही है की बहुत जल्द सरकार इस योजना की जानकारी देगी।   

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें