Indian Railway: अगर टिकट बुक करते वक्त हो गई नाम या उम्र में गलती ,तो झट से करें ये काम

Indian Railway: ऑनलाइन आईआरटीसी के जरिए टिकट बुक करना आसान होता है। लेकिन ट्रेन बुकिंग के वक्त कई बारे गलतिया भी हो जाती है। इसमें सबसे कॉमन गलती है यात्रा का नाम गलत दर्ज हो जाना।रेलवे टिकट में गलत जानकारी दर्ज होने पर यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपने भी E - ticket में भी गलत डिटेल्स भर दिए है यो इसे फटाफट सही करवा ले।

Indian Railway: अगर टिकट बुक करते वक्त हो गई नाम या उम्र में गलती ,तो झट से करें ये काम
Google

Indian Railway: बदलते वक्त के साथ भारतीय रेलवे में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे है।  आजकल लोग रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लाइन लगाने के बजाय घर बैठे इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट पर जाकर ही ट्रेन की कन्फर्म टिकट बुक कर लेते है।  इससे यात्रिओ की समय की बचत तो होती ही है, इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आ जाती है।

वैसे तो ऑनलाइन आईआरटीसी के जरिए टिकट बुक करना आसान होता है। लेकिन ट्रेन बुकिंग के वक्त कई बारे गलतिया भी हो जाती है।  इसमें सबसे कॉमन गलती है यात्रा का नाम गलत दर्ज हो जाना।रेलवे टिकट में गलत जानकारी दर्ज होने पर यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ता है।  ऐसे में अगर आपने भी E - ticket में भी गलत डिटेल्स भर दिए है यो इसे फटाफट सही करवा ले। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

गलत नाम को ऐसे करे ठीक 

हो आपको बता दे, अगर E - टिकट में यात्री का नाम गलत दर्ज हो गया है तो ऐसे में आपको सफर से कम से कम 24 घंटे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा।  इसके बाद आपको रेलवे स्टेशन पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवायजर से मिलना होगा।  चीज सुपरवायजर  ही टिकट में दर्ज नाम को ठीक करने के लिए ऑथोराजेड है।  इसके बाद आपको वैलिड E - टिकट के साथ ही कोई आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा।  इसके बाद आपको अपनी गलती के बारे में जानकारी देनी होगी।  फिर CRS टिकट पर स्टाम्प लगा देगा और फिर आपका टिकट वैलिड हप जाएगा।  यही प्रो९ससस लिंग और उम्र के बदलाव में किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें

ये भी है विकल्प 

यदि आप किसी कारणवश CRS के पास नहीं जाते है तो ऐसी सिचुएशन आप यात्रा करते वक्त अपने नाम, लिंग  और आयु का प्रमाण पत्र लेकर चले।  टीटीई के आने पर उन्हें अपनी सिचुएशन से अवगत करवाए और अपनी आई दिखाए। अक्सर टीटीई ऐसी गलती होने पर मानवीय आधार पर आपके टिकट को वैलिड कर देता है ।  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें