प्रयागराज जा रहे है तो कैसे पहुंचे कुंभ, जानें रेलवे स्टेशन से कितना चलना होगा पैदल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 11 किमी की दूरी पर है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए आपको टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा बड़ी आसानी से मिल जाएगा।
Follow Us:
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की धूम है। दूर दूर से लाखों श्रद्धालु रोज कुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे है। वहीं गौतम अडानी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक इस कुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके है। अगर आप भी कुंभ पहुंचना चाहते है तो और परेशान है की कैसे पहुंचे , क्या रास्ता होगा , किस तरह से पहुंच जाए तो आप परेशान न हो। क्योकि आज हम आपको ट्रेन से उतरने के बाद पहुंचने का सीधा और आसान रास्ता बताने जा रहे है। वहीं इसके साथ ही आपको बता दें, कुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है और 26 जनवरी को कुंभ का समापन होगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
ट्रेन से उतरने के बाद इस तरह पहुंचे संगम
महाकुंभ के लिए आपको रेलवे ने कई गाड़िया पटरी पर दौड़ाई है। बस उन्हीं से आपको सबसे पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन आना होगा। महाकुंभ प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 11 किमी की दूरी पर है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए आपको टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा बड़ी आसानी से मिल जाएगा। प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन है जिनमे कुंभ की दूरी अलग अलग है। आपको बता दें कि किस रेलवे स्टेशन से कुंभ कितनी दूरी पर पड़ेगा। अगर आप प्रयागराज जंक्शन से जा रहे है मेले कि दूरी 11 किलोमीटर है , इसके अलावा फाफामऊ जंक्शन से मेले कि दूरी महज 18 किलोमीटर है , प्रयाग जक्शन से मेले कि दूरी 9 5 किलोमीटर है , झूसी से मेले कि दूरी 3 5 किलोमीटर है , प्रयागराज छिंक्की से 10 किलोमीटर कि दूरी है।
हर स्टेशन से मिलेंगे ऑटो रिक्शा और कैब
वहीं आपको बता दें, प्रयागराज रामबाग से मेले की दूरी 9 किलोमीटर रहने वाली है। तो वहीं सूबेदार गंज से मेले कि दूरी 14 किलोमीटर है। हर रेलवे स्टेशन से आपको महाकुंभ पहुंचने के लिए आसानी से ऑटो रिक्शा और कैब कि सुविधा मिल जाएगी। जिन रेलवे स्टेशन से कुंभ की दूरी बेहद कम है वहां से आपको बेहद कम कीमत में इ रिक्शा भी मिल जाएगा।
कितना चलना होगा पैदल
दरअसल , कुंभ मेले के दौरान शाही स्नानं और आम दिन अलग अलग व्यवस्था होती है। शाही स्नान के दिन आपको आम दिन के मुकाबले ज्यादा चलना होगा और ये 10 किलोमीटर तक हो सकता है। अगर आप अपने पर्सनल व्हीकल से जा रहे है तो आपको 4 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पद सकता है। क्योकि कुंभ में अलग अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अगर पार्किग या ऑटो ड्राप पॉइंट की बात करें तो आपको आम दिनों में भी कम से कम 4 से 5 किलोमीटर और शाही स्नान वाले दिन 10 किलोमीटर पैदल चलना होगा।
यह भी पढ़ें
सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे संगम
इसके अलावा प्रयागराज आने के 7 प्रमुख रोड है।आपको हर एंट्री पॉइंट से कुंभ पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा , इ -रिक्शा और कैब आसानी से मिल जाएगा।इसमें सबसे मैन है आयोध्या मार्ग जो संगम से केवल 14 किलोमीटर की दूरी पर है।इसके अलावा लखनऊ रोड यहां से भी संगम इतनी ही दूरी पर है।तो वहीं वाराणसी रोड से संगम 6 किलोमीटर दूर है।इसके अलावा मिर्जापुर रोड से सगम की दूरी 8 किलोमीटर है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें