Advertisement

Health Insurance: अगर आपने भी लिया है हेल्थ बिमा कवर, तो इन बिमारियों में नहीं मिलेगा एक भी पैसा

Health Insurance: बहुत से लोग पहले से ही हेल्थ इन्शुरन्स करवा लेते है। क्योकि अगर फ्यूचर में अगर इस तरह की कोई परेशानी आती है तो उन इलाज के खर्चो को हम उठा सके।

14 Jul, 2024
( Updated: 14 Jul, 2024
09:35 AM )
Health Insurance: अगर आपने भी लिया है हेल्थ बिमा कवर, तो इन बिमारियों में नहीं मिलेगा एक भी पैसा
Goggle

Health Insurance: आज के ज़माने में ज़िन्दगी का कुछ अता पता नहीं , कब क्या हो जाए। कब किसको कौन सी बीमारी लग जाए। बीमारी में बहुत से लोगो के कमाई गयी सारी जमा पूंजी तक खत्म हो जाती है। इसलिए अब लोग पहले से ही इन बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहते है।बहुत से लोग पहले से ही हेल्थ इन्शुरन्स करवा लेते है। क्योकि अगर फ्यूचर में अगर इस तरह की कोई परेशानी आती है तो उन इलाज के खर्चो को हम उठा सके। लेकिन आपको बता दे हेल्थ इन्शुरन्स कवर हर बीमारी का पैसा नहीं देता।  कुछ ऐसी बीमारी होती है जिसका कवर बिमा वाले नहीं देते। आइए जाने कैसे 

इस तरह के बीमारी को कवर नहीं करता बिमा (Health Insurance)

जब भी कोई हेल्थ इन्शुरन्स बिमा करवाता है।तो उसके मन में हेल्थ इन्शुरन्स लेते वक्त एक ख्याल आता है की अब उसे कोई भी बीमारी होगी तो हेल्थ इन्शुरन्स उसका बिमा करवाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है ,कुछ ऐसी बीमारी भी होती है जो हेल्थ इन्शुरन्स के कवर के अंदर नहीं आती है। वही आपको बता दे, अगर किसी को कोई जन्मजात बीमारी है या फिर कोई जेनटिक बीमारी होती है तो इस तरह की बीमारी इस इन्शुरन्स में नहीं आती है।इन बीमारियों का पैसा हेल्थ बिमा वाले नहीं देंगे।बहुत से लोग कॉस्मेटिक से रिलेटेड सर्जरी करवाते है जैसे लिप सर्जरी, नोज सर्जरी करवाते हैा और अगर इन सर्जरी से कोई हेल्थ प्रॉब्लम होती है तो भी इनमे हेल्थ इन्शुरन्स कवर नहीं मिलता है।  वही अगर कोई शराब पीता है सिगरेट पीता है और इससे उन्हें कोई बीमारी होती है तो इन सभी बीमारियों का हेल्थ इन्शुरन्स जिम्मा नहीं लेता है। 

इन शर्तो पर  मिलेगा बिमा (Health Insurance)

हेल्थ बिमा कवर में उन बीमारियों को भी इन्शुरन्स नहीं मिलता है।जो पालिसी लेने के ३० दिन के अंदर ही हो जाती है। या बीजमारी के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखे तो भी नहीं मिलता बिमा।कोई हेल्थ इन्शुरन्स लेने का भी एक कवर पीरियड होता है।  इससे पहले कोई भी बीमारी होती है तो उसका भी बिमा की और से एक पैसा है मिलेगा।

इन चीज़ो में भी नहीं मिलता कवर (Health Insurance)

अगर आपका हाथ खुद दे काट लेते है या सुसाइड करने की कोशिश करते है।  या फिर कोई और तरीका अपनाते है मरने का ,तो भी इन मामलो में नहीं मिलता बिमा। वही आपको बता दे, खुद से पहुचायी गई चोट को बिमा कवर नहीं मिलता है।  

  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें