Advertisement

Digital Signature बनवाने की गाइड: डॉक्यूमेंट से लेकर फीस तक जानिए सबकुछ

डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) की अहमियत बहुत बढ़ गई है. डिजिटल सिग्नेचर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर होता है, जो आपके डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित और वैध बनाता है.

10 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
11:49 AM )
Digital Signature बनवाने की गाइड: डॉक्यूमेंट से लेकर फीस तक जानिए सबकुछ
Google

Digital Signature Process: आज के डिजिटल दौर में हर काम ऑनलाइन हो रहा है, फिर चाहे वो टैक्स फाइल करना हो, कंपनी रजिस्ट्रेशन कराना हो या किसी सरकारी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट सबमिट करना. ऐसे में दस्तावेजों की सुरक्षा और प्रमाणिकता बेहद जरूरी हो जाती है. इसीलिए डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) की अहमियत बहुत बढ़ गई है. डिजिटल सिग्नेचर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर होता है, जो आपके डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित और वैध बनाता है. इसकी नकल करना बहुत मुश्किल होता है जिससे यह कागजी हस्ताक्षर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है....

डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनवाएं?

डिजिटल सिग्नेचर बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन करना होता है. यह आवेदन Controller of Certifying Authorities (CCA) द्वारा अधिकृत कंपनियों के माध्यम से किया जा सकता है. आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड), और एड्रेस प्रूफ देना होता है. इन दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाता है, और फिर आपको डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) जारी किया जाता है. एक बार यह सर्टिफिकेट मिल जाए, तो आप इसे आयकर विभाग की ई-फाइलिंग साइट, कॉरपोरेट मंत्रालय (MCA), जीएसटी पोर्टल, और अन्य सरकारी या कॉर्पोरेट पोर्टलों पर उपयोग कर सकते हैं..

डिजिटल सिग्नेचर के लिए जरूरी दस्तावेज

डिजिटल सिग्नेचर के आवेदन के दौरान कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं. इनमें शामिल हैं:

1. आपका नाम और पता

2. एक वैध आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)

3. एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)

4. GST नंबर (अगर व्यवसाय के लिए है)

एक डिक्लेरेशन फॉर्म

1. डिजिटल सिग्नेचर की क्लास चुननी होगी – जैसे Class 2, Class 3 या DGFT

2. आपको यह भी तय करना होता है कि आपको केवल “Sign” वाला सिग्नेचर चाहिए या “Sign + Encrypt” वाला

3. ध्यान रखें कि आपके आईडी और एड्रेस प्रूफ को किसी अधिकृत अधिकारी (गजेटेड ऑफिसर, बैंक मैनेजर आदि) से अटेस्ट कराना जरूरी होता है.

कितना खर्च आता है डिजिटल सिग्नेचर बनवाने में?

डिजिटल सिग्नेचर बनवाने में ज्यादा खर्च नहीं आता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका खर्च करीब ₹1000 होता है. हालांकि, यह राशि डिजिटल सिग्नेचर की क्लास, उसकी वैलिडिटी (1 साल, 2 साल या 3 साल), और किस एजेंसी से बनवा रहे हैं, इस पर निर्भर करती है. आप इसका पेमेंट डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए कर सकते हैं। देश में कुछ अधिकृत कंपनियां हैं जो डिजिटल सिग्नेचर बनाने का काम करती हैं, जैसे eMudhra, Sify, NSDL आदि। आप इन्हीं के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डिजिटल सिग्नेचर आज के समय में एक जरूरी टूल बन गया है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी या कॉरपोरेट कामों में शामिल हैं. यह न सिर्फ आपकी पहचान की सुरक्षा करता है, बल्कि दस्तावेजों को जल्दी और वैध तरीके से वेरीफाई करने में मदद करता है. अगर आपने अब तक डिजिटल सिग्नेचर नहीं बनवाया है, तो आप आसानी से थोड़े से दस्तावेज और ₹1000 के खर्च में इसे बनवा सकते हैं और अपने सभी ऑनलाइन कामों को सुरक्षित बना सकते हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें