Advertisement

सरकार नमस्ते योजना के तहत इन लोगों को दें रही है ढेरों फायदे, जानें कैसे करें आवेदन

Namaste Yojana: देश के गरीब और साफ़ सफाई करने वाले कर्मचारी के लिए सरकार ने 2022 में एक योजना शुरू की थी। जिसे नमस्ते भारत योजना के नाम से जाना जाता है। इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य था की सफाई कर्मचारियों को खतरे से बाहर लाया जाए और गटर या सीवर साफ़ करते हुए जो मजदूरों की मौते होती है उन्हें काम किया जाए।

13 Dec, 2024
( Updated: 13 Dec, 2024
10:53 AM )
सरकार नमस्ते योजना के तहत इन लोगों को दें रही है ढेरों फायदे, जानें कैसे करें आवेदन
Google

Namaste Yojana: आय दिन भारत सरकार गरीब और जरुरतमंदो के लिए कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है। केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार दोनों ही सरकार अपने नागरिको के जरूरत के हिसाब से ही योजना चलती है।  देश के गरीब और साफ़ सफाई करने वाले कर्मचारी के लिए सरकार ने 2022 में एक योजना शुरू की थी।  जिसे नमस्ते भारत योजना के नाम से जाना जाता है।  इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य था की सफाई कर्मचारियों को खतरे से बाहर लाया जाए और गटर या सीवर साफ़ करते हुए जो मजदूरों की मौते होती है उन्हें काम किया जाए। ऐसे में सरकार ने इस योजना को साथ लेकर मजदूरों के हित में एक बड़ा कदम उठाया था।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इन लोगों को मिल रहा है ढेरों फायदा 

भारत सरकार की नमस्ते योजना अक्सर सीवर और सेफ्टिक टैंक सफाई करने वाले कर्मचारी को बेहतर सुविधाएं दिलवाने को लेकर है।  योजना के तहत सीवर और सेफ्टिक टैंक की सफाई के खतरनाक काम में उन्हें खुद शामिल न होना पड़े इस बात को सुइश्चित करना है।  इस योजना के तहत, सीवर और सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिए ट्रेंड और सर्टिफाइड कर्मचारी को लगाया जाता है।  इस योजना के जरिए स्वछता कर्मियों का काफी फायदा हुआ है।  इस योजना का उद्देश्य है की भारत में सफाई कर्मचारी की मौत को कम से कम स्तर पर लाया जा सके।  इस योजना के तहत  उन्हें बिज़नेस के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी और स्वछता से जुड़े वाहन और मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जायेगी।  खुद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन भी देगी।  

इन तरीको से करे आवेदन 

भारत सरकार की नमस्ते योजना का उद्देश्य स्वछता कर्मियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कामकाजी माहौल सुनिश्चित करना है।  इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।  

पहचान पत्र 

निवास प्रमाण पत्र 

कार्य प्रमाण पत्र 

बैंक खाता विवरण 

पासपोर्ट साइज फोटो 

ये है पात्रता 

आप या आपका परिवार सफाई कर्मियों के रूप में कार्यरत है।

हाथ से मैला ढोने वाले व सीवर सफाई से जुड़े कर्मी प्रत्मिक्ता में आते है। 

पहले से सरकारी योजनाओ से लाभार्थी न हो। 

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

 भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधारिकता मंत्रालय की आधारिक वेबसाइट पर जाए 

नमस्ते योजना के अनुभाग में जाए और आवेदन करे विकल्प चुने

आवेदन फॉर्म भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।

फॉर्म जमा करे और रसीद का प्रिंट आउट ले ले।

ऐसे करे ऑफलाइन आवेदन 

अपने जिले के सामाजिक न्याय और आधारिकता विभाग के कार्यालय में जाए 

नमस्ते योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।

आवश्यक विवरण भरे और दस्तावेज संलग्न करे।

फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी को जमा करे  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें