Advertisement

कार वालों के लिए खुशखबरी! अब टोल टैक्स में होगी जबरदस्त बचत, जानिए कैसे

अब सरकार इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक बड़ा और राहत भरा कदम लेकर आई है, एनुअल फास्टैग टोल पास.  इसके तहत आप साल में सिर्फ एक बार शुल्क भरेंगे और पूरे साल एक तय संख्या तक हाईवे से बिना अतिरिक्त टोल चुकाए सफर कर सकेंगे...

कार वालों के लिए खुशखबरी! अब टोल टैक्स में होगी जबरदस्त बचत, जानिए कैसे
Image Credit:Toll Tax

Toll Tax Rules: अगर आप रोज़ाना कार से ऑफिस जाते हैं या अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य हाईवे के ज़रिए सफर करते हैं, तो टोल टैक्स एक बड़ी परेशानी बन जाता है. हर बार टोल प्लाजा पर रुकना और हर महीने हजारों रुपये सिर्फ टोल में खर्च हो जाना आम बात है. लेकिन अब सरकार इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक बड़ा और राहत भरा कदम लेकर आई है, एनुअल फास्टैग टोल पास.  इसके तहत आप साल में सिर्फ एक बार शुल्क भरेंगे और पूरे साल एक तय संख्या तक हाईवे से बिना अतिरिक्त टोल चुकाए सफर कर सकेंगे...

4 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग, 15 अगस्त से होगा एक्टिवेशन

जो लोग लंबे समय से इस सुविधा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब अच्छी खबर है. एनएचएआई (NHAI) और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने घोषणा की है कि एनुअल टोल पास की बुकिंग 4 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जबकि इसका एक्टिवेशन 15 अगस्त से किया जा सकेगा. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप और NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी ताकि यूजर्स को टोल प्लाजा पर लाइन में लगने की जरूरत ही न पड़े.

पूरे साल फ्री में नहीं, बल्कि 200 बार मिलेगा टोल-फ्री सफर

यह जरूरी है कि लोग इस स्कीम को लेकर भ्रम में न रहें. एनुअल पास का मतलब यह नहीं है कि आप पूरे साल अनलिमिटेड फ्री सफर कर सकते हैं. इस पास के तहत एक साल में सिर्फ 200 फ्री ट्रिप की अनुमति दी जाएगी. यानी आप हाईवे या एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से 200 बार मुफ्त में गुजर सकते हैं. या तो आपकी 200 ट्रिप पूरी हो जाएं, या फिर 1 साल की वैधता खत्म हो इनमें से जो पहले होगा, वहीं पास की सीमा मानी जाएगी.

सिर्फ NHAI के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा पास

एक और जरूरी बात यह है कि एनुअल फास्टैग पास केवल उन्हीं सड़कों पर मान्य होगा जो NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकार क्षेत्र में आती हैं. यानी अगर आप राज्य सरकार या किसी अन्य एजेंसी द्वारा बनाए गए टोल प्लाजा से गुजरते हैं, तो वहां यह पास मान्य नहीं होगा. इसलिए यात्रा से पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि जिस मार्ग से आप जा रहे हैं, वह एनएचएआई के अंतर्गत आता है या नहीं.

फास्टैग को और सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम

सरकार की इस नई पहल का उद्देश्य है कि लोगों को टोल टैक्स देने में बार-बार रुकना न पड़े, और उन्हें हर बार पेमेंट की चिंता से भी छुटकारा मिले. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करना है कि टोल प्लाजा पर भीड़ कम हो और ट्रैफिक फ्लो बेहतर रहे. एनुअल पास न सिर्फ बार-बार टोल पेमेंट के झंझट से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए एक बजट-फ्रेंडली विकल्प भी साबित होगा.

बुकिंग से पहले ये बातें ध्यान रखें

यह भी पढ़ें

एनुअल पास की कीमत फिलहाल ₹3000 प्रति वाहन तय की गई है.
यह पास केवल प्राइवेट चार पहिया वाहनों (कार, SUV) के लिए है.
पास लेते समय वाहन नंबर और फास्टैग ID अनिवार्य होगी. 
बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें