Advertisement

रेलवे यात्रियों को तोहफा, आने-जाने की टिकट साथ बुक की तो मिलेगा डिस्काउंट

भारतीय रेलवे की यह ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना त्योहारों के समय यात्रा को आसान, सस्ती और सुविधाजनक बनाने की एक बहुत अच्छी कोशिश है. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्कीम का जरूर फायदा उठाएं. इससे न सिर्फ आपको सस्ते में टिकट मिलेगा, बल्कि वापसी की चिंता भी खत्म हो जाएगी.

12 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:25 PM )
रेलवे यात्रियों को तोहफा, आने-जाने की टिकट साथ बुक की तो मिलेगा डिस्काउंट
Image Credit: Pexels

Railway Rules: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी को देखते हुए एक नई और बहुत ही फायदेमंद योजना शुरू की है. अब यात्री एक साथ आने और जाने की टिकट बुक करके किराए में छूट का फायदा उठा सकेंगे. इस योजना का नाम है ‘राउंड ट्रिप पैकेज’, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पहले से ही आने-जाने दोनों का प्लान बना लेते हैं.

वापसी टिकट पर मिलेगा 20% डिस्काउंट

इस योजना के तहत अगर कोई यात्री एक ही साथ आगे और वापसी की यात्रा की टिकट बुक करता है, तो उसे वापसी टिकट पर 20% की छूट मिलेगी। लेकिन इस छूट का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं:

  • यात्रा दोनों दिशाओं में एक ही श्रेणी (क्लास) की होनी चाहिए.
  • यात्रा की शुरुआत और गंतव्य स्टेशन (origin-destination pair) भी एक जैसे होने चाहिए.
  • यह छूट केवल कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगी, यानी वेटिंग लिस्ट या आरएसी टिकट पर नहीं.इस स्कीम के तहत लिए गए टिकटों में कोई रिफंड नहीं मिलेगा यानी एक बार टिकट बुक हो गई, तो पैसे वापस नहीं मिलेंगे.

बुकिंग और यात्रा की तारीखें

  • रेलवे ने यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से शुरू करने की घोषणा की है, और ये शुरुआत में सिर्फ प्रयोग के तौर पर लागू होगी.
  • आने (onward) की यात्रा: 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच.
  • वापसी यात्रा (return): 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच.
  • यहां एक खास बात यह भी है कि वापसी यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) लागू नहीं होगी. यानी यात्रियों को लौटने की टिकट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

किन ट्रेनों और श्रेणियों में लागू होगी योजना?

यह योजना ज्यादातर ट्रेनों और क्लासेस में लागू होगी, लेकिन कुछ अपवाद भी हैं:

  • यह स्कीम फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों (जैसे राजधानी, शताब्दी आदि) में लागू नहीं होगी.
  • योजना सभी श्रेणियों (जैसे स्लीपर, एसी, जनरल आदि) और डिमांड पर चलने वाली विशेष ट्रेनों में मान्य होगी.
  • छूट, रेल पास, कूपन या वाउचर इस योजना में इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.

बुकिंग कैसे करें?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि:

दोनों टिकट (आने और जाने की) एक ही माध्यम से बुक किए जाएं या तो दोनों ऑनलाइन बुक करें या फिर दोनों टिकट रेलवे काउंटर से.

अगर टिकट बनाते समय या चार्ट तैयार करते समय कोई अतिरिक्त शुल्क जुड़ता है, तो यात्रियों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा.

रेलवे को क्या फायदा?

इस योजना का उद्देश्य सिर्फ यात्रियों को सस्ता टिकट देना नहीं है, बल्कि इससे रेलवे को भी कई फायदे होंगे:

  • त्योहारी सीजन में भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा.
  • ट्रेनों की सीटें खाली नहीं जाएंगी, क्योंकि आने-जाने दोनों ओर से टिकट पहले से बुक होंगी.
  • रेलवे को अपने संचालन को बेहतर और समय पर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

क्यों है यह योजना खास?

  • पहले से यात्रा की योजना बनाने वाले लोगों को सस्ते टिकट का फायदा मिलेगा.
  • वापसी यात्रा के लिए टिकट मिलने की टेंशन कम होगी.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग का विकल्प मिलेगा.

एक स्कीम से यात्री और रेलवे दोनों को फायदा.

भारतीय रेलवे की यह ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना त्योहारों के समय यात्रा को आसान, सस्ती और सुविधाजनक बनाने की एक बहुत अच्छी कोशिश है. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्कीम का जरूर फायदा उठाएं. इससे न सिर्फ आपको सस्ते में टिकट मिलेगा, बल्कि वापसी की चिंता भी खत्म हो जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें