बजट से पहले गैस सिलिंडर की कीमतों में गिरावट, जानें कहां मिली राहत
Gas Cylinder Rate: देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनिया ने शनिवार को कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में कटौती कर दी। हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Follow Us:
Gas Cylinder Rate: आम बजट से पहले शनिवार को एलपीजी सिलिंडर की कीमतें कम हो गई है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी। हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।तेल कंपनियों ने सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इसी के साथ नई कीमतों लागू हो गई है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से
कितना सस्ता हुआ दिल्ली में गैस सिलिंडर
वहीं आपको बता दें, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के आकड़ों के मुताबिक, शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ सात रूपये की कटौती की है।इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1797 रूपये हो गए हैं। जो पहले 1804 रूपये का था।जबकि दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर पहले वाली कीमत पर ही मिल रहा है।
मुंबई , कोलकाता और चेन्नई में गैस सिलिंडर के दाम
मायनगरी मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस 6.5 रूपये सस्ता होकर 1749 50 का हो गया। हो पहले 1756 रूपये में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ चार रूपये की गिरावट आई है।अब यहां 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर 1907 रूपये में मिल रहा है।जो पहले 1911 रूपये का था।जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6.5 पैसे गिरकर 1959.50 रूपये का हो गया है। जो पहले 1966 रूपये का था।
इस बार दूसरी बार सस्ता हुआ एलपीजी सिलिंडर
बता दें , कि इस साल दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट हुई है। इससे पहले साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी 2025 को भी गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। तब भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। तब एलपीजी सिलिंडर 14 से 16 रूपये तक सस्ता हुआ था। हालांकि बीते साल दिसंबर में कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी।
यह भी पढ़ें
1 दिसंबर 2024 को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1818.50 रूपये का हो गया है, जो नवंबर में 1802 रूपये का था। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर बढ़कर 1911.50 रूपये के बजाय 1927 रूपये में मिलने लगा था। मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1754.50 रूपये से बढ़कर 1771 रूपये है , वहीं चेन्नई में 1964 50 रूपये से बढ़कर 1980.50 रूपये में मिलने लगा था।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें