Advertisement

Gas Cylinder: अगर हो रहा है गैस सिलिंडर लीक, तो तुरंत सावधानी से करें ये काम

Gas Cylinder: अगर गैस के सिलिंडर में लीक होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। आप अपने घर में इस बात को चेक कर सकते है।आपके गैस सिलिंडर से लीक हो रही है या फिर नहीं।

Gas Cylinder: अगर हो रहा है गैस सिलिंडर लीक, तो तुरंत सावधानी से करें ये काम
Google

Gas Cylinder: पहले के समय में लगभग सभी के घरों में चूल्हे पर खाना बनाते थे।समय तो लगता था लेकिन सेहत बेहद ही तंदुरस्त रहती थी।  लेकिन भारत में शायद ही ऐसा है जहा चूल्हे पर खाना बनाया जाती है।सभी लोग खान बनाने के लिए गैस सिलिंडर को आसानी के लिए चुनते है। गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करते वक्त आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है। इसमें एक जरुरी चीज होती है की आप की आप सिलिंडर में चेक करे की कही गैस तो लीक नहीं हैं। क्योकि अगर गैस के सिलिंडर में लीक होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। आप अपने घर में इस बात को चेक कर सकते है।आपके गैस सिलिंडर से लीक हो रही है या फिर नहीं। आइये जानते है किस तरह कर सकते है पता ........

ऐसे पता लगाए गैस लीक है या नहीं 

एलपीजी सिलिंडर जब आप इस्तेमाल कर रहे होते है। तब इस बात का पता करना बेहद जरुरी हो जाता है की जो आप गैस सिलिंडर इस्तेमाल कर रहे है उसमे गैस सिलिंडर लीकेज तो नहीं क्योकि गैस सिलिंडर अगर लीक होती है तो फिर ऐसे में बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है।  इसलिए जब भी आप पुराना सिलिंडर हटा कर नया गैस सिलिंडर साथ लगाते है तो पहले ये चेक कर लें गैस लीक है या नहीं है।  इसके लिए आप गैस सिलिंडर का ढक्कन हटाने के बाद जहा गैस का रेगुलेटर लगाते है। उसी एरिया में पानी की कुछ बून्द लेकर दाल दे। अगर उन बून्द में बुलबुले उठते है। तो 100 प्रतिशत गैस लीक है।अगर पानी एकदम स्टेबल रहता है और कोई हलचल नहीं करता है।  तो समझ लीजिये गैस सिलिंडर में गैस लीक की प्रॉब्लम नहीं है।  

गैस लीक है तो अपनाये ये तरीका 

कई बिना लोग सिलिंडर में गैस लीक चेक किये है उसका इस्तेमाल करने लगते है। जिससे फिर इस्तेमाल के वक्त गैस स्मेल आने पर पता लगता है की गैस लीक है।  ऐसी सिचुएशन में आपको काफी सावधानी से काम करने की जरूरत है नहीं तो दिक्कत हो जाती है। गैस लीक हो तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होता है की आप किसी भी तरह के गैस सिलिंडर और गैस चूल्हे को आसपास न लाये। माचिस और लाइटर बिलकुल भी न चलाएं।घर के दरवाजे और खिड़कियो को खोल दे। इसके बाद आसानी से अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करके उन्हें सिलिंडर चेंज करने के लिए कह दिया जाता है।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें