Advertisement

Free Plot Scheme: 100 गज का प्लाट सरकार दें रही है एकदम FREE, इस योज़ना की लास्ट डेट है बेहद नजदीक, जल्दी करें अप्लाई

Free Plot Scheme: बहुत सी योजनाएं सरकार अपने नागरिकों के हित के लिए चलाती है। जिनसे उनको आर्थिक लाभ मिल सकें। इन्ही सब देखते हुए हरियाणा सरकार अपनी जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजाना चला रही है।

Free Plot Scheme: 100 गज का प्लाट सरकार दें रही है एकदम FREE, इस योज़ना की लास्ट डेट है बेहद नजदीक, जल्दी करें अप्लाई
Google

Free Plot Scheme: घर होना किसका सपना नहीं होता है , इसके लिए लोग अपनी जमा पूंजी लगा देते है फिर भी अपना घर नहीं लें पाते है। केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य सरकार सभी अपने नागरिकों को तरह तरह की योजना का लाभ देती है।बहुत सी योजनाएं सरकार अपने नागरिकों के हित के लिए चलाती है। जिनसे उनको आर्थिक लाभ मिल सकें। इन्ही सब देखते हुए हरियाणा सरकार अपनी जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजाना चला रही है। इस योजना के तहत गरीबों को 50 वर्ग गज और 100 वर्ग गज के प्लाट फ्री में दे रही है।इस योजन से गरीब लोगो का सपना पूरा होगा। और उन्हें रहने को घर मिल जाएं। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आवेदन कर सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...

प्रधानमंत्री आवास योजना की ये है लास्ट डेट (Free Plot Scheme)

हरियाणा सरकार की इस योजना को लेकर लोगो में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। वे जल्द ही इस स्कीम में आवेदन करना चा रहे है और बहुत से  लोगो ने आवेदन कर भी दिया है।  वही जिन लोगो ने मुख्यमंत्री आवास योजाना अप्लाई नहीं किया है।उनके लिए बता दे , फ्री प्लाट की योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है। इसलिए जल्दी से आवेदन करने के लिए अप्लाई डाल दे , वार्ना आपको ही इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन के पीपीपी के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए। 

कितने गज का मिलेगा प्लाट Free (Free Plot Scheme)

प्रधानमंत्री आवास योज़ना के आवेदक को 50 से 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। इस योज़ना के तहत गांव क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को महाग्राम पंचायतो में 50 वर्ग गज और सामान्य पंचायतो में 100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट दिए जाएंगे। वही इतना ही नहीं योजना के तहत लाभार्थी घर बनाने के लिए बैंक से करीब 6 लाख तक रूपये लें सकते है।

कहा कर सकते है अप्लाई (Free Plot Scheme)

इस फ्री प्लाट स्कीम की ख़ास बात ये है की आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको आधारिक वेबसाइट hfahariyanagovin पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना है।इसके आलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते है।

किन लोगो को मिलेगा लाभ (Free Plot Scheme)

ये योजना सिर्फ हरियाणा के लोगो के लिए नहीं है। इसका मतलब ये हुआ की हरियाणा के निवासी ही इस योज़ना के लिए आवेदन कर सकता है।  ऐसे लोग जो राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर में आते है या कच्चे घरो में रहते है और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग से सम्बंधित है। वो ही इस योज़ना का लाभ लेने के लिए हकदार है।इस योज़ना को लेकर भी सरकार ने कुछ शर्ते दी है ....

  1. आवेदक को अन्य किसी सरकारी योज़ना के तहत प्लाट नहीं मिला होना चाहिए।  
  2. आवदेक की वार्षिक सैलरी 180 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
  3. इस योजना के अंतगर्त गांव एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बीपीएल परिवार पात्र होंगे। आवेदक के पास परिवार पहचान पात्र होंगे।
  4. आवेदक के पास परिवहन पहचान पत्र जरूर होना चाहिए। पीपीएस के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Free Plot Scheme)

  1. हाउसिंग फॉर आल की आधारिक वेबसाइट पोर्टल यानी hfaharyanagovin पर जाएं 
  2. फिर नए पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नए टैब पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। 
  4. मोबाइल नंबर ,परिवार पहचान पत्र आईडी ,आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करें
  5. अब एक ओटीपी आएगा , उसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।
  6. फिर कम्पलीट वीरीफिकेशन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें