Advertisement

Flight Book Concession: सीनियर सिटीजन सहित इन लोगो को मिलती है एयरलाइन के टिकेट में छूट

Flight Book Concession: कभी कभी एयरलाइन बहुत से ऑफर चलाती है।जो ट्रेन के सेकंड ऐसी जितने का किराया होता है।लेकिन क्या आपको पता है फ्लाइट के किराए में भी कुछ चुनिंदा लोगो को किराए में छूट मिलती है।

Flight Book Concession: सीनियर सिटीजन सहित इन लोगो को मिलती है एयरलाइन के टिकेट में छूट
Pexels

Flight Book Concession: लाखों की संख्या में रोजाना लोग फ्लाइट से ट्रेवल करते है।अधिकतर लोगो को जब दूर का सफर तय करना होता है तो  वो फ्लाइट से ट्रेवल करने को पहली पसंद मानते है। क्योकि इसमें ट्रेवल करने में आपके समय की बहुत बचत होती है।हालांकि इसका किराया ट्रेन के किराये से काफी ज्यादा है। वहीं कभी कभी एयरलाइन बहुत से ऑफर चलाती है।जो ट्रेन के सेकंड ऐसी जितने का किराया होता है।लेकिन क्या आपको पता है फ्लाइट के किराए में भी कुछ चुनिंदा लोगो को किराए में छूट मिलती है। आइए जाने कैसे 

सीनियर सिटीजन को मिलती है इतनी छूट 

फ्लाइट में भी रेलवे की तरह अलग अलग कोटे में मिलती है छूट। रेलवे की तरह ही एयरलाइन भी सीनियर सिटीजन को देती है कई चीजों में छूट। सीनियर सिटीजन को बेसिक किराये के मामले में 6  प्रतिशत की मिलती है छूट। एयर इंडियन और इंडिगो के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर भी सीनियर सिटीजन को छूट मिलती है।  

डिफेंस पर्सनल को मिलती है इतने प्रतिशत मिलती है छूट 

वहीं अगर फ्लाइट में डिफेंस पर्सनल की बात की जाए तो इनको भी टिकट में रियायत मिलती है।अगर कोई डिफेंस पर्सनल या उसके परिवार का कोई सदस्य इंडिगो एयरलाइन्स से डोमेस्टिक फ्लाइट लेता है तो उसे 50 % तक छूट दिए जाने का प्रवधान है। तो वहीं इंडिगो के अलावा और डिफेंस पर्सनल को फ्लाइट से यात्रा करने पर विशेष छूट दी जाती है।इसके साथ ही आकासा एयर में भी डिफेंस पर्सनल को छूट मिलती है। और आप IRCTC के जरिए भी फ्लाइट बुक करते है तो वह भी आपको फ्लाइट की टिकट बुक करने पर छूट मिलेगी। 

छात्रों को भी मिलती है छूट 

वहीं अगर फ्लाइट के टिकट की छूट की बात की जाए तो छात्रों को भी इसकी सुविधा दी जाती है।इसमें सिर्फ घरेलु एयरलाइन ही नहीं छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन में भी छूट दी जाती है। वहीं अगर भारत में घेलु उड़ान में से एयर इंडिया , इंडिगो ,आकासा एयर जैसी एयरलाइन्स छात्रों को छूट देती है।     

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें