Advertisement

फास्टैग वेरिफिकेशन हुआ आसान, सिर्फ एक फोटो से पूरा होगा KYV

नए नियम के अनुसार अब गाड़ी की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ गाड़ी की सामने की फोटो जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखाई दे, वही अपलोड करनी होगी.

03 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:09 PM )
फास्टैग वेरिफिकेशन हुआ आसान, सिर्फ एक फोटो से पूरा होगा KYV
Image Source: Social Media

NHAI: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYV यानी Know Your Vehicle वेरिफिकेशन को आसान और तेज बनाने का नया नियम लागू किया है. अब यूजर्स को फास्टैग वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा, जिससे अकाउंट बंद होने की चिंता खत्म हो जाएगी. पुराने नियम में कई स्टेप्स और फोटो अपलोड करनी पड़ती थी, लेकिन अब प्रक्रिया काफी सरल हो गई है.

केवल फ्रंट फोटो की जरूरत

नए नियम के अनुसार अब गाड़ी की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ गाड़ी की सामने की फोटो जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखाई दे, वही अपलोड करनी होगी. जब यूजर गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालेगा, तो सिस्टम अपने आप RC की जानकारी वाहन पोर्टल से ले लेगा. इससे यूजर्स का समय बचेगा और वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा.

एक मोबाइल नंबर से कई गाड़ियां? कोई दिक्कत नहीं

अगर किसी मोबाइल नंबर से कई गाड़ियां जुड़ी हैं, तो यूजर अपनी पसंद की गाड़ी चुनकर उसी का KYV पूरा कर सकता है. पुराने फास्टैग यूजर्स को भी घबराने की जरूरत नहीं है.उनका टैग तब तक एक्टिव रहेगा जब तक उसमें कोई गड़बड़ी या गलत इस्तेमाल की शिकायत न हो.

फास्टैग के गलत इस्तेमाल को रोकने का कदम

NHAI ने यह नया नियम फास्टैग के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए लागू किया है. अक्सर छोटे वाहनों के फास्टैग का इस्तेमाल बड़े ट्रकों में किया जाता था, जिससे समस्या होती थी. NPCI और NHAI ने मिलकर KYV सिस्टम शुरू किया है ताकि हर फास्टैग उसी गाड़ी से जुड़ा रहे जिसके लिए उसे जारी किया गया है.

KYV कैसे कराएं

KYV कराने के लिए सबसे पहले गाड़ी की फ्रंट फोटो लें, जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग दोनों साफ दिख रहे हों. फिर RC की स्कैन कॉपी अपलोड करें. यह काम आप फास्टैग पोर्टल या अपने बैंक की वेबसाइट से कर सकते हैं. मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें और KYC टैब में जाकर वेरिफिकेशन पूरा करें.
बैंक अपलोड की गई जानकारी को वाहन डेटाबेस से मिलाकर वेरिफाई करेगा.

अगर डेटा सही हुआ तो आपका KYV पूरा हो जाएगा. हर तीन साल में यह वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा ताकि जानकारी अपडेट रहे और फास्टैग का गलत इस्तेमाल न हो. किसी भी दिक्कत के लिए आप राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें