Advertisement

E-passport launched: भारतीय नागरिकों के लिए नई सुविधा, आवेदन प्रक्रिया जानें

ई-पासपोर्ट एक आधुनिक और सुरक्षित यात्रा दस्तावेज़ है जो आपकी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को आसान और सुरक्षित बनाएगा. इसकी प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है, बस अब आपका डेटा एक स्मार्ट चिप में स्टोर होता है.

E-passport launched: भारतीय नागरिकों के लिए नई सुविधा, आवेदन प्रक्रिया जानें
Google

E-Passport Processई-पासपोर्ट (e-Passport) एक ऐसा पासपोर्ट है जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. यह चिप आपके पासपोर्ट की सारी जानकारी जैसे—नाम, फोटो, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल्स आदि को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है. यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें सुरक्षा पहले से कहीं ज़्यादा है.यह पासपोर्ट दिखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसके पिछले कवर में एक छोटी सी RFID चिप और एंटीना होता है, जिससे आपका वेरिफिकेशन तेज़ और सुरक्षित हो जाता है ... 

E-पासपोर्ट के फायदे:- 

सुरक्षा ज़्यादा मजबूत: इसमें लगी चिप आपके डाटा को सुरक्षित बनाती है और पासपोर्ट की नक़ल या फर्ज़ीवाड़े से बचाती है.

तेज़ वेरिफिकेशन: एयरपोर्ट पर चिप को मशीन से स्कैन करने पर आपकी पहचान तुरंत हो जाती है, जिससे इमिग्रेशन की प्रक्रिया तेज़ होती है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त: यह ICAO (International Civil Aviation Organization) के नियमों के अनुसार तैयार किया गया है, जिससे विदेश यात्रा में आसानी होगी.

E-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?

आप ई-पासपोर्ट के लिए उसी तरह आवेदन कर सकते हैं जैसे सामान्य पासपोर्ट के लिए किया जाता है. नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं

वेबसाइट खोलें: https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink 

अगर आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है तो "Register Now" पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं.

2. आवेदन फॉर्म भरें

लॉगिन करने के बाद "Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport" ऑप्शन चुनें.

सभी ज़रूरी जानकारी भरें जैसे—नाम, पता, पहचान की जानकारी आदि.

पासपोर्ट प्रकार में सही विकल्प चुनें (सामान्य/तत्काल).

3. अपॉइंटमेंट बुक करें

आवेदन भरने के बाद नजदीकी Passport Seva Kendra (PSK) या Post Office Passport Seva Kendra (POPSK) में अपॉइंटमेंट लें.

4. डॉक्युमेंट जमा करें और बायोमेट्रिक जांच कराएं

अपॉइंटमेंट के दिन तय PSK पर पहुंचें.

मांगे गए दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं (आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाणपत्र आदि).

वहां आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट और सिग्नेचर लिए जाएंगे.

5. पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट डिलीवरी

ज्यादातर मामलों में पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है.

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट छपकर आपके पते पर भेज दिया जाता है.

जरूरी दस्तावेज़ (Documents Required)

पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि

पता प्रमाण: बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड आदि

जन्म तिथि का प्रमाण: जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट आदि

पुराना पासपोर्ट (अगर रिन्यू कर रहे हैं)

यह भी पढ़ें

भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट की शुरुआत पहले कुछ खास शहरों से की है और अब धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि आने वाले समय में हर भारतीय नागरिक को आधुनिक, सुरक्षित और तेज़ सेवा वाला ई-पासपोर्ट मिले. ई-पासपोर्ट एक आधुनिक और सुरक्षित यात्रा दस्तावेज़ है जो आपकी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को आसान और सुरक्षित बनाएगा. इसकी प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है, बस अब आपका डेटा एक स्मार्ट चिप में स्टोर होता है. अगर आप नया पासपोर्ट बनवा रहे हैं या रिन्यू करवा रहे हैं, तो आप आसानी से ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें