Advertisement

Diwali 2024: अगर दिवाली मनाते वक्त हो जाएं हादसा, तो इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगा इलाज

Diwali 2024: कई बार देखने को मिलता है दिवाली में घरो में हादसे भी बहुत होते है। वही किसी पटाखे की वजह से कोई हादसा हो जाता है। वही दिए के जलने से आग भी लग जाती है।

28 Oct, 2024
( Updated: 28 Oct, 2024
12:36 PM )
Diwali 2024: अगर दिवाली मनाते वक्त हो जाएं हादसा, तो इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगा इलाज
Google

Diwali 2024: 31 अक्टूबर को पूरे भारत में बड़े धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। दिवाली के दिन देश की रंगत बड़ी अलग होती है। दिवाली पर लोग घरो में सजावट करते है और दिए जलाकर रखते है।लाइट्स की झालरे लगाते है। और लक्ष्मी पूजन के बाद जमकर पटाखे फोड़ते है। वही कई बार देखने को मिलता है दिवाली में घरो में हादसे भी बहुत होते है। वही किसी पटाखे की वजह से कोई हादसा हो जाता है। वही दिए के जलने से आग भी लग जाती है।  इसलिए जब आप दिवाली मनाएं तो आपने फ़ोन के नंबर को सेव कर लें। इन नंबर्स से हादसे से तुंरत इलाज होने की संभावन है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

मेडिकल इमरजेंसी नंबर सेव रखे फ़ोन में 

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे लोग जमकर पटाखे फोड़ते है। पटाखें फोड़ते समय कई बार देखा गया है की पटाखों की वजह से कई बार लोगो का नुकसान भी हो जाता है। कही किसी के हाथ मई पटाखे फुट जाता है। तो की बार पटाखे के पास खड़े होने की वजह से चोटिल हो जाते है।  किसी का हाथ फुलझड़ी से जल जाता है या कोई ज्यादा बहादुरी दिखाने के चक्कर में हाथ में बम को फोड़ देता है। इस वजह से ज्यादातर हादसे हुए है।

ऐसे में अगर आपके परिवार में या आपके आसपास किसी के साथ हादसा हो जाए तो इन मामलो में जरुरी है आपके फ़ोन में हॉस्पिटल का नंबर हो। ताकि आप तुरंत एम्बुलेंस बुला सके।  जिससे वक्त रहते मेडिकल सहायता मिल सके। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है आप इसके 112 नंबर डायल कर सकते है। 

फायर ब्रिगेड का नंबर रखना भी है जरुरी 

दिवाली पर बहुत से पटाखे फोड़े जाते है और बहुत से दिए जलाये जाते है। अक्सर आपने देखा होगा कई घरो में आग लग जाती है। क्योकि लोगो की गलती या फिर कहे तो लापरवाही की वजह से छूट जाते है। खासतौर पर पटाखो की फैक्ट्री में तो दिवाली पर आग लगने की बहुत सी खबरे सामने आती रहती है।

अगर आपके आसपास भी इस तरह की घटना होती है। तो जरुरी है आपको फ़ोन में फायर ब्रिगेड का नंबर हो । ताकि समय रहते घर में लगी आग को बुझाई जा सके। आप अपने फ़ोन में फायर ब्रिगेड के लिए 101 नंबर सेव कर लें।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें