Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ी मांग, अब और ज्यादा कोच के साथ मिलेगी सुविधा

वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिर्फ एक हाई-टेक ट्रेन नहीं रह गई है, बल्कि यह यात्रियों की जरूरतों और उम्मीदों को पूरा करने वाली एक भरोसेमंद सेवा बन चुकी है। रेलवे लगातार इसमें सुधार कर रहा है ताकि हर यात्री का सफर बेहतर हो. आने वाले समय में और भी रूट्स पर वंदे भारत की पहुंच बढ़ेगी और सुविधाएं भी पहले से ज्यादा मिलेंगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ी मांग, अब और ज्यादा कोच के साथ मिलेगी सुविधा
Source: Vande Bharat

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।वंदे भारत ट्रेनें अब देश के व्यस्त रूट्स पर और भी ज्यादा यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए तैयार हैं. यह ट्रेन पहले से ही अपने तेज़ सफर, आरामदायक सीटों और समय की पाबंदी के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है. अब इसे ज्यादा कोच के साथ चलाया जाएगा ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सक . 

3 ट्रेनों में अब होंगे 20 कोच, पहले थे 16

रेलवे द्वारा किए गए नए बदलावों के तहत तीन वंदे भारत ट्रेनों के कोच की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है. इसका मतलब यह है कि अब इन ट्रेनों में और भी ज्यादा यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. ये ट्रेनें हैं:

मंगलुरू सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (20631/32)
सिकंदराबाद से तिरुपति (20701/02)
चेन्नै एषुंबूर से तिरूनेलवेलि (20665/66)

इन रूट्स पर अक्सर भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए कोच की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत दी जाएगी.

4 ट्रेनों में 8 की जगह अब होंगे 16 कोच

इसके अलावा चार वंदे भारत ट्रेनों में अब 8 की जगह 16 कोच लगाए जाएंगे, जिससे इन ट्रेनों की क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी। ये ट्रेनें हैं:
मदुरै से बेंगलुरू छावनी (20671/72)
वाराणसी से देवघर (22499/00)
हावड़ा से राउरकेला (20871/72)
इंदौर से नागपुर (20911/12)

इस फैसले से इन रूट्स पर यात्रा करने वाले लोगों को सीट मिलने में आसानी होगी और वेटिंग टिकट की परेशानी भी काफी हद तक कम हो जाएगी.

यात्रियों को मिलेगी और बेहतर सेवा

रेलवे के इस फैसले का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस का फायदा मिल सके. बढ़ते हुए यात्री आंकड़ों और फीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया गया है. इससे ये ट्रेनें अब और ज्यादा लोगों को आरामदायक, तेज़ और भरोसेमंद सफर की सुविधा दे पाएंगी.

वंदे भारत - अब सिर्फ ट्रेन नहीं, सुविधा और भरोसे का नाम

यह भी पढ़ें

वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिर्फ एक हाई-टेक ट्रेन नहीं रह गई है, बल्कि यह यात्रियों की जरूरतों और उम्मीदों को पूरा करने वाली एक भरोसेमंद सेवा बन चुकी है। रेलवे लगातार इसमें सुधार कर रहा है ताकि हर यात्री का सफर बेहतर हो. आने वाले समय में और भी रूट्स पर वंदे भारत की पहुंच बढ़ेगी और सुविधाएं भी पहले से ज्यादा मिलेंगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें