दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, जानिए 15 अगस्त को कब मिलेगी पहली ट्रेन

स्वतंत्रता दिवस पर लाखों लोग देश के प्रति सम्मान और गर्व जताने के लिए लाल किले पर जुटते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो की ओर से की गई ये तैयारियां यात्रियों के लिए बहुत सहायक हैं. मेट्रो का जल्दी चलना, मुफ्त यात्रा की सुविधा और सुरक्षा इंतजाम ये सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि लोग सुरक्षित, समय पर और आराम से समारोह में हिस्सा ले सकें.

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, जानिए 15 अगस्त को कब मिलेगी पहली ट्रेन
Image Credit: Metro

 Delhi Metro Timing Change: भारत इस साल अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली के लाल किले पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं, स्कूली बच्चे, आम लोग, सरकारी अधिकारी और विशेष अतिथि। भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं.

15 अगस्त को मेट्रो सुबह 4 बजे से ही होगी शुरू

स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आम दिनों की तुलना में जल्दी शुरू होंगी. 15 अगस्त को सभी मेट्रो लाइनें सुबह 4 बजे से चलना शुरू कर देंगी. शुरुआत के दो घंटे (4 से 6 बजे तक) मेट्रो हर 30 मिनट पर चलेगी. इसके बाद पूरे दिन मेट्रो नियमित समय पर चलती रहेगी। इससे सुबह जल्दी कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.

निमंत्रण पत्र वालों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा

जो लोग लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय से आमंत्रण पत्र (Invitation Card) लेकर आएंगे, उन्हें मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. ऐसे मेहमानों को एक कोडेड टिकट दिया जाएगा, जिससे वे बिना किराया चुकाए मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इसका खर्च रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाया जाएगा. इससे अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में आसानी होगी और भीड़ में बिना रुकावट वे पहुंच सकेंगे.

इन मेट्रो स्टेशनों से पहुंचे कार्यक्रम स्थल तक

जो यात्री लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में जाना चाहते हैं, उनके लिए तीन मेट्रो स्टेशन सबसे करीब और सुविधाजनक हैं:
लाल किला मेट्रो स्टेशन
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन
दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन

DMRC की तरफ से सलाह दी गई है कि समारोह में शामिल होने वाले लोग इन्हीं स्टेशनों का इस्तेमाल करें ताकि वे बिना किसी परेशानी के समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें.

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम, यात्री समय से पहुंचे स्टेशन

दिल्ली मेट्रो और CISF ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें. 15 अगस्त के दिन सुरक्षा काफी सख्त रहेगी, खासकर लाल किले, आस-पास के इलाके और IGI एयरपोर्ट पर. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर यात्रा प्रतिबंध भी लगाए हैं, इसलिए सफर से पहले अपना रास्ता जरूर जांच लें ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

आज़ादी का जश्न और मेट्रो की सुविधा साथ-साथ

यह भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर लाखों लोग देश के प्रति सम्मान और गर्व जताने के लिए लाल किले पर जुटते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो की ओर से की गई ये तैयारियां यात्रियों के लिए बहुत सहायक हैं. मेट्रो का जल्दी चलना, मुफ्त यात्रा की सुविधा और सुरक्षा इंतजाम ये सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि लोग सुरक्षित, समय पर और आराम से समारोह में हिस्सा ले सकें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें