Advertisement

कैश की टेंशन खत्म! बिना नेटवर्क अब करें पेमेंट, जानिए कैसे काम करता है ई-रुपया

E-Rupees: डिजिटल रुपया का ऑफलाइन वर्जन एक बड़ा और क्रांतिकारी बदलाव है. इससे डिजिटल पेमेंट को नई रफ्तार मिलेगी और उन जगहों तक पहुंचेगी, जहां आज तक नेटवर्क की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया था. अब “डिजिटल कैश” हर किसी की जेब में होगा बिना इंटरनेट के भी....

कैश की टेंशन खत्म! बिना नेटवर्क अब करें पेमेंट, जानिए कैसे काम करता है ई-रुपया
Source: E -Rupess

RBI Launch Digital Rupees: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में डिजिटल रुपया का ऑफलाइन वर्जन लॉन्च किया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे बिना इंटरनेट या नेटवर्क के भी पेमेंट किया जा सकता है. यानी अब जब भी कैश की जरूरत पड़े, और इंटरनेट न हो, तब भी आप आसानी से लेन-देन कर सकते हैं...

ई-रुपया क्या है और यह कैश से कैसे अलग है?

ई-रुपया एक तरह की डिजिटल करेंसी है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया है. RBI ने इसकी टैगलाइन दी है  “कैश लेकिन डिजिटल”, और यह इस टैगलाइन के बिल्कुल अनुसार ही काम करता है.यह रुपया पूरी तरह डिजिटल होता है, लेकिन आप इसे ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे जेब में रखा कैश हो.  फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें नोट या सिक्के नहीं होते सब कुछ मोबाइल वॉलेट में होता है. इसकी मदद से बिना नेटवर्क के भी पेमेंट करना मुमकिन है, और इसके खोने या फटने का भी कोई डर नहीं होता.

पेमेंट कैसे होगा?

इस डिजिटल रुपये से पेमेंट करना बहुत आसान है. इसमें NFC (Near Field Communication) नाम की तकनीक का इस्तेमाल होता है. यही टेक्नोलॉजी हम फोन से फोटो, वीडियो या फाइल ट्रांसफर करने में इस्तेमाल करते हैं.
आपको बस अपने फोन में ई-रुपया वॉलेट खोलना है, जितनी रकम देनी है वो भरनी है, और फिर सामने वाले दुकानदार के डिवाइस पर टैप करना है. पेमेंट अपने आप हो जाएगा, वो भी बिना इंटरनेट के.

UPI और ई-रुपये में क्या फर्क है?

UPI से जब आप पेमेंट करते हैं, तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटकर सामने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर होता है. इसके लिए इंटरनेट और बैंकिंग की जरूरत होती है. लेकिन ई-रुपये में ऐसा नहीं है. इसमें दो डिजिटल वॉलेट के बीच ट्रांजैक्शन होता है. न बैंक अकाउंट की जरूरत होती है, न इंटरनेट की. यह सीधा मोबाइल वॉलेट से वॉलेट में ट्रांसफर होता है.

किन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा?

इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होता है, खासकर गांव और दूरदराज के इलाकों में. वहां अब लोग बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. सरकार की यह पहल डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो खासकर छोटे दुकानदारों, ग्रामीण इलाकों और तकनीकी रूप से सीमित जगहों में काफी कारगर साबित होगी.

यह भी पढ़ें

डिजिटल रुपया का ऑफलाइन वर्जन एक बड़ा और क्रांतिकारी बदलाव है. इससे डिजिटल पेमेंट को नई रफ्तार मिलेगी और उन जगहों तक पहुंचेगी, जहां आज तक नेटवर्क की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया था. अब “डिजिटल कैश” हर किसी की जेब में होगा बिना इंटरनेट के भी....

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें