Advertisement

दिल्ली में मिलने लगा आयुष्मान कार्ड, सिर्फ 70 नहीं, अब 70+ बुजुर्गों को मिलेगा डबल फायदा

दिल्ली में अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लंबे इंतजार के बाद आयुष्मान वय वंदन कार्ड मिलना शुरू हो गया है. 28 अप्रैल से दिल्ली सरकार ने इस योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है और अब eligible बुजुर्गों को कार्ड भी बांटे जा रहे हैं.

दिल्ली में मिलने लगा आयुष्मान कार्ड, सिर्फ 70 नहीं, अब 70+ बुजुर्गों को मिलेगा डबल फायदा
Google

Ayushman Card: दिल्ली में अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लंबे इंतजार के बाद आयुष्मान वय वंदन कार्ड मिलना शुरू हो गया है. 28 अप्रैल से दिल्ली सरकार ने इस योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है और अब eligible बुजुर्गों को कार्ड भी बांटे जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

क्या है आयुष्मान वय वंदन योजना?

आयुष्मान वय वंदन योजना केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त पहल है. इसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिल्ली के निवासी बुजुर्गों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

1. 5 लाख रुपये की मदद केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगी.

2. 5 लाख रुपये का टॉप-अप दिल्ली सरकार की ओर से जोड़ा गया है.

3. इस तरह, बुजुर्ग अब बड़ी बीमारियों या हॉस्पिटल में भर्ती होने की स्थिति में बिना किसी खर्च के इलाज करवा सकेंगे.

पहले क्यों नहीं मिल रहा था लाभ?

हालांकि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना पहले ही लागू हो चुकी थी, लेकिन उसमें 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए अलग से कोई विशेष प्रावधान नहीं था. अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इस योजना को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष लाभ जोड़ा गया है.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, और आयु संबंधी दस्तावेज़ों की जरूरत होगी.
बुजुर्ग नागरिक जन सेवा केंद्र (CSC), सरकारी अस्पतालों या https://pmjay.gov.in/ पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

किसे मिलेगा लाभ?

1. व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो

2. वह दिल्ली का स्थायी निवासी हो

3. उसके पास वैध पहचान और निवास प्रमाण पत्र हो

कहां मिलेगा इलाज?

इस योजना के तहत दिल्ली के सरकारी और सूचीबद्ध (empanelled) निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. जिन अस्पतालों को योजना के तहत शामिल किया गया है, उनकी सूची पोर्टल या हेल्पलाइन पर उपलब्ध है.अगर आप या आपके परिवार में कोई 70 साल से अधिक आयु का बुजुर्ग है, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं. जरूरत पड़ने पर मैं रजिस्ट्रेशन में मदद करने के लिए भी तैयार हूं.

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन (NHA पोर्टल के माध्यम से)

वेबसाइट पर जाएं: https://beneficiary.nha.gov.in/

लॉगिन करें: मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें.

पात्रता जांचें: "क्या मैं पात्र हूँ" विकल्प पर क्लिक करें.

आवेदन करें: आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.

ई-कार्ड प्राप्त करें: सत्यापन के बाद आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड करें.

मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन

ऐप डाउनलोड करें: "Ayushman Bharat" ऐप डाउनलोड करें.

पंजीकरण करें: मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें.

आवेदन प्रक्रिया पूरी करें: आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.

कार्ड प्राप्त करें: सत्यापन के बाद कार्ड डाउनलोड करें.

जन सेवा केंद्र (CSC) या अस्पताल के माध्यम से आवेदन

केंद्र पर जाएं: नजदीकी जन सेवा केंद्र या अस्पताल में जाएं.

दस्तावेज़ प्रस्तुत करें: आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और हालिया फोटो प्रदान करें.

आवेदन प्रक्रिया पूरी करें: आवश्यक विवरण भरें और फोटो खिंचवाएं.

कार्ड प्राप्त करें: प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करें.

आवश्यक दस्तावेज़

1. आधार कार्ड

2. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक्ड)

3. हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

4. राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)

5. आयु प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें