Indian Railways का कमाल! अब चलती ट्रेन में कैश निकासी की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में लगा देश का पहला ट्रेन ATM

Indian Railways ने यात्रियों की ट्रेन में सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक पहल की है। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब ट्रेन में भी यात्रियों को कैश निकालने के साथ-साथ बैलेंस चेक की सुविधा मिलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये काम किया गया है।

Author
16 Apr 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:48 PM )
Indian Railways का कमाल! अब चलती ट्रेन में कैश निकासी की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में लगा देश का पहला ट्रेन ATM
इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक पहल की है. एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा की तर्ज पर मोदी सरकार देश के स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है और सुविधाओं से लैस कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. ऐसा देखा गया है कि यात्री चलती ट्रेन में आए दिन पैसे यानी कि कैश की किल्लत से जूझते हैं. लेकिन उनकी ये समस्या दूर होने वाली है. अब ट्रेन में कैश ले जाने की समस्या, कैश खत्म होने की समस्या खत्म हो जाएगी. 

चलती ट्रेन में ATM की सुविधा!

अब यात्री चलती ट्रेन में ही ATM से कैश निकाल सकेंगे. यह सुविधा मुंबई से मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गई है, जहां भारत का पहला ट्रेन में लगा ATM स्थापित किया गया है.

यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगाया गया है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि ट्रेन के सभी कोच वेस्टिबुल के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं जिससे कोई भी यात्री इस ATM तक आसानी से पहुंच सकता है. यह सुविधा भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है और इसे रेलवे की INFRIS योजना Innovative and Non Fare Revenue Ideas Scheme के तहत लागू किया गया है.

Train ATM कैसे करेगा काम?

यह ATM बिल्कुल स्टेशन पर लगे ATM की तरह काम करता है. यात्री अपनी ATM कार्ड डालकर कैश निकाल सकते हैं और बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट सहित चेकबुक ऑर्डर जैसी सुविधाएं पा सकते हैं. खास बात यह है कि ट्रेन चलने के दौरान भी यह मशीन काम करती है.

हालांकि ट्रायल के दौरान इगतपुरी और कसारा जैसे सुरंगों वाले क्षेत्रों में नेटवर्क संबंधी दिक्कतें सामने आईं पर बाकी रूट पर यह सुविधा बिना किसी रुकावट के चली. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान मशीन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में इसके और बेहतर होने की उम्मीद है.

किन ट्रेनों में मिलेगा फायदा?

यह ATM केवल पंचवटी एक्सप्रेस में ही नहीं रहेगा बल्कि यही रेक मुंबई हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी इस्तेमाल होता है. यानी इस सुविधा का लाभ दो ट्रेनों के हजारों यात्रियों को मिलेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम!

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस ATM में शटर सिस्टम लगाया गया है और यह 24x7 CCTV कैमरे से निगरानी में रहेगा. इसके साथ ही रेलवे इसकी परफॉर्मेंस की लगातार निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत को तुरंत दूर किया जा सके.

आगे की योजना

भुसावल मंडल की डिविजनल मैनेजर इति पांडे ने कहा कि यदि यह सेवा यात्रियों को पसंद आती है तो आने वाले समय में इसे और भी ट्रेनों में लागू किया जाएगा. यह इनोवेशन न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाता है बल्कि रेलवे के लिए भी एक नॉन फेयर रेवेन्यू सोर्स बन सकता है.

भारतीय रेलवे का यह कदम तकनीक और यात्री सुविधा दोनों को एक साथ जोड़ता है. चलती ट्रेन में ATM की सुविधा एक ऐसा प्रयोग है जो आने वाले समय में यात्रियों के अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है. अब सफर के दौरान पैसों की चिंता छोड़िए क्योंकि ATM आपके साथ चल रहा है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें