Advertisement

कौन है ये ‘पाइप सिंगर’? बिना म्यूजिकल सपोर्ट के गा रहा है रफी साहब का आइकॉनिक गाना, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पाइप को माइक बनाकर मोहम्मद रफ़ी का गाना गाया. आवाज़ सुनकर लोग हैरान हैं, आखिर कौन है ये ‘पाइप सिंगर’?

कौन है ये ‘पाइप सिंगर’? बिना म्यूजिकल सपोर्ट के गा रहा है रफी साहब का आइकॉनिक गाना, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बोरवेल की पाइप को माइक की तरह इस्तेमाल करके मोहम्मद रफी का मशहूर गाना गाता नजर आ रहा है. इस ‘पाइप सिंगर’ की आवाज इतनी मधुर और गूंजदार है कि देखने वालों का दिल जीत लिया है. बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के सिर्फ अपनी कला से उन्होंने लाखों लोगों को प्रभावित कर दिया है.

अनोखे अंदाज मे गाया रफी का गाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक बोरवेल पाइप के पास खड़ा होकर मुंह लगाकर गाना गा रहा है. पाइप की वजह से उसकी आवाज में एक खास गूंज आ जाती है, जो मोहम्मद रफी साहब की मखमली आवाज की याद दिला देती है. उसने रफी साहब का क्लासिक गाना "आने से उसके आए बहार" चुना, जो फिल्म 'दिल एक मंदिर' से है.

बिना किसी बैकग्राउंड म्यूजिक के सिर्फ अपनी साफ-सुथरी आवाज से उन्होंने गाने को इतना जीवंत बना दिया कि लगता है जैसे कोई लाइव परफॉर्मेंस हो रही हो.

लाखों व्यूज और तारीफों की बौछार

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘pipe_singer’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स ने इसे ‘टैलेंट विद जुगाड़’ का परफेक्ट उदाहरण बताया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "इस बंदे को किसी माइक की जरूरत नहीं, ये तो खुद एक जादूगर है!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "अब तो सिंगर्स को पाइप वाला सेटअप ही अपनाना चाहिए, आवाज साफ और दिल छू लेने वाली आती है. "

कई लोगों ने इसे रफी साहब की याद दिलाने वाला बताया और कहा कि असली टैलेंट को किसी महंगे उपकरण की जरूरत नहीं होती.

पाइप सिंगर का सफर :

इस युवक ने खुद को ‘पाइप सिंगर’ नाम दिया है और उनके वीडियोज में सादगी भरा अंदाज दिखता है. वे गली-कूचों में या साधारण जगहों पर गाते हैं, लेकिन उनकी आवाज प्रोफेशनल सिंगर्स को टक्कर देती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिले, तो वे इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा सकते हैं.

उनके अन्य वीडियोज में भी सोनू निगम जैसे सिंगर्स के गाने पाइप स्टाइल में सुनने को मिलते हैं, जो उतने ही वायरल हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो :

नीचे दिया गया वीडियो देखकर आप भी इस अनोखे टैलेंट के फैन हो जाएंगे. इस वीडियो ने न सिर्फ मनोरंजन किया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि सच्ची कला कहीं भी फल-फूल सकती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सकारात्मक ऊर्जा फैला रहा है और लोगों को याद दिला रहा है कि जिंदगी में छोटे-छोटे जुगाड़ भी बड़े सपनों को साकार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें