Advertisement

सवाल का नहीं मिला जवाब तो कर दिया पूर्व पाक PM इमरान खान की बहन पर अंडे से हमला, बाल-बाल बचा अलीमा खान का चेहरा, VIDEO वायरल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान पर रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर मीडिया टॉक के दौरान अंडा फेंका गया. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इमरान खान फिलहाल इसी जेल में बंद हैं। पुलिस ने अंडा फेंकने वाली महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया. अब इसका वीडियो वायरल है.

सवाल का नहीं मिला जवाब तो कर दिया पूर्व पाक PM इमरान खान की बहन पर अंडे से हमला, बाल-बाल बचा अलीमा खान का चेहरा, VIDEO वायरल
Image: Screengrab / Dauran Baloch / X

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान पर अंडों से हमला किया गया है. रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर जब अलीमा पत्रकारों से बात कर रहीं थीं उसी समय उन पर अंडा फेंका गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. पूर्व पीएम इमरान खान फिलहाल अडियाला कारागार में बंद हैं. आपको बता दें कि इमरान की बहन अलीमा शुक्रवार को जेल के बाहर अपने भाई के मुकदमों के बारे में बोल रही थीं. इसी दौरान ये हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है.

अलीमा पर अंडा अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. X पर Dauran Baloch नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पत्रकारों से बात करते समय कैसे अलीमा पर अचानक अंडा फेंका जाता है, जो सीधे उनको आकर लगता है. हालांकि उनका चेहरा बच जाता है. जैसे ही उन पर हमला होता है पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक अंडे फेंकने वाली दोनों महिलाओं को मौके पर ही दबोच लेते हैं. जानाकरी के मुताबिक पीटीआई समर्थकों ने ही दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया.

सवाल का नहीं मिला जवाब तो कर दिया अंडे से हमला

रावलपिंडी पुलिस के मुताबिक़ गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) की समर्थक हैं. पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं सरकारी कर्मचारियों के महागठबंधन के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही थीं. बयान में कहा गया कि जब अलीमा ने दोनों महिलाओं के सवालों का जवाब नहीं दिया, तो उनमें से एक ने उन पर अंडा फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया और अडियाला चौकी पहुंचा दिया.

इमरान खान की पार्टी ने लगाया साजिश का आरोप

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई ने अलीमा पर अंडा फेंकने की कार्रवाई को शर्मनाक करार दिया. पार्टी ने आरोप लगाया कि इन महिलाओं को सोची-समझी साज़िश के तहत अलीमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा गया था. पीटीआई ने अपने बयान में कहा कि यह एक राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा था. इस घटना की आलोचना पाकिस्तान की अन्य बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने भी की है और अलीमा पर हुए हमले की निंदा की है.

अडियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान इन दिनों कई भ्रष्ट्राचार सहिए कई मामलों का केस का सामना कर रहे हैं. पिछले दो साल से ज्यादा वक्त से वह जेल में बंद हैं और लगातार अदालती लड़ाई लड़ रहे हैं. इस साल जनवरी में एक पाकिस्तानी न्यायाधिकरण ने उन्हें भ्रष्टाचार और जमीन से जुड़े एक मामले में 14 साल कैद की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें

इमरान खान की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी जमीन की हेराफेरी के एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है. दोनों पर लगे आरोपों और अदालत के फैसलों को लेकर पाकिस्तान में राजनीति और सियासी बहस लगातार तेज बनी हुई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें