Advertisement

टोल बूथ पर सेना के जवान ने दिखाया अपना आई कार्ड तो भड़क गए टोलकर्मी, खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल

मेरठ के एक टोल प्लाज़ा पर मामूली बात को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि टोल कर्मी मारपीट पर उतारू हो गए और इन टोल कर्मियों ने आर्मी के एक जवान को ना सिर्फ़ गाली गलौज देकर अपमानित किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. मामले का वीडियो वायरल होते ही अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

टोल बूथ पर सेना के जवान ने दिखाया अपना आई कार्ड तो भड़क गए टोलकर्मी, खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल

देश की सेवा में 24 घंटे तैनात जवान हम सबके लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. वो देवदूत जो बॉर्डर पर इसलिए रहते हैं ताकि हम देश में खुलेआम जी सकें, जो रातभर इसलिए जागते हैं ताकि हम आराम से सो सके. सच पूछिये…इस देश के लिए कभी कुछ करने का मौक़ा हर किसी को नहीं मिलता, लेकिन जिन्हें मिलता है कम से कम उनका सम्मान करके हम कुछ तो देशहित में योगदान दे ही सकते हैं. लेकिन योगी के गढ़ यूपी में भारतीय सेना के जवान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का सिर शर्म से झुका दिया.

मेरठ के टोल प्लाज़ा पर मारपीट 

ख़बर उत्तरप्रदेश के मेरठ से सामने आई है. मेरठ के एक टोल प्लाज़ा पर मामूली बात को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि टोल कर्मी मारपीट पर उतारू हो गए और इन टोल कर्मियों ने आर्मी के एक जवान को ना सिर्फ़ गाली गलौज देकर अपमानित किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. मामले का वीडियो वायरल होते ही अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पहले गाड़ी से खींचा….8-10 गुंडों ने बिना रूके थप्पड़ ही थप्पड़ बरसाना शुरू किया….पीली शर्ट पहने लड़का डंडा लेकर आया और फिर डंडे से बेरहमी से पीटा….गंदी गंदी गाली दी….पास खड़ा एक और शख़्स तो हाथ में ईंट लेकर आ गया जैसे आज इस शख़्स को ख़त्म ही कर देगा….सोचिये 8-10 गुंडे एक लड़के को किस तरह से मार रहे हैं बस जैसे आज ही इसे मार डालेंगे….

जानिए क्या है मामला?

ये वीडियो मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर भुनी टोल प्लाज़ा पड़ता है. पास के ही एक गांव के रहने वाले कपिल के साथ इन टोलकर्मियों ने इस तरह से गुंडागर्दी की. आपको बता दें कि कपिल की तैनाती जम्मू कश्मीर में है. वो कार से अपने दोस्त के साथ दिल्ली की तरफ़ जा रहे थे. जब वो करनाल हाईवे पर पहुंचे तो भुनी टोल प्लाज़ा पर टोल फ़ीस को लेकर टोलकर्मियों से कहासुनी हुई. जानकारी ये भी है कि टोलकर्मियों को कपिल ने अपना आर्मी कार्ड भी दिखाया लेकिन टोल फ़ीस में कोई रियायत नहीं दी गई.

इस मामले में चार लोग गिरफ़्तार 

यह भी पढ़ें

बस फिर तो देखते ही देखते बहस ऐसी बढ़ी की लोगों ने सख़्त से सख़्त कार्रवाही की मांग कर डाली. जब तक पुलिस कार्यवाही करती तब तक कपिल के परिवार ने भी टोल पर जाकर जमकर बवाल काटा, बहरहाल फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है लेकिन इस मामले में अब तक 4 गिरफ़्तारी हुई हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें